बिलासपुरः देवरीखुर्द में सड़क नाली निर्माण के दौरान वार्ड के पार्षद परदेशी राज और रेलवे के इंजीनियर कौशल सिन्हा आपस मर भिड़ गए. दोनों के बीच जम कर विवाद हो गया. विवाद (Controversy) मारपीट तक पहुंच गया. मामले में दोनों पक्ष तोरवा थाना पहुंच कर एक दूसरे की शिकायत कर रहे है.
बुधवार को देवरीखुर्द वार्ड 43 में सड़क, नाली निर्माण (Conduit Construction) का काम चल रहा है. निर्माण के दौरान जब काम वहीं रहने वाले रेलवे इंजीनियर के घर के पास पहुंचा तो रेलवे इंजीनियर कौशल सिन्हा ने यह कहते हुए काम रुकवाना चाहा कि सड़क नाली मेरे जमीन में बनाया जा रहा है.
नाबालिग का अपहरण कर मांगे थे 10 लाख रुपये, 7 आरोपी गिरफ्तार
थाने तक पहुंच गया मामला
इस बात पर कांग्रेस पार्षद (Congress Councilor) परदेशी राज ने कहा, 'अगर आपकी जमीन है तो कागजात दिखाओ, नहीं तो काम होने दो.' इस बात पर दोनों का आपस में बहस हो गया. दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तोरवा थाना पहुंच गए और शिकायत दर्ज करवाने लगे. तोरवा पुलिस ने परदेशी राज की रिपोर्ट पर रेलवे इंजीनियर के विरुद्ध धारा लगाकर मामला दर्ज (Case Registered) कर ली है.
अब एट्रोसिटी एक्ट लगवाने की तैयारी
कांग्रेस के पार्षद परदेसी राज आदिवासी समाज से आते हैं और वह अब इंजीनियर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे हैं.