ETV Bharat / city

बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीएल पुनिया ने जोश भरा - बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

Congress workers convention in Bilaspur छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बिलासपुर दौरे पर हैं. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए कांग्रेसियों को आगामी छत्तीसगढ़ विधानस चुनाव 2023 के लिए रिचार्ज किया.

बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीएल पुनिया ने जोश भरा
बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीएल पुनिया ने जोश भरा
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:24 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए बिलासपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. पुनिया ने संभाग के जिला शहर, ग्रामीण, ब्लॉक, युवा कांग्रेस और आईटी सेल सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ को सम्मेलन के माध्यम से रिचार्ज किया. पुनिया ने आगामी चुनाव 2023 को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान भी (Congress workers convention in Bilaspur )किया.



पुनिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का भी यहां पहुंचे हैं. कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर किस तरह से काम करना है, उन्हें मतदाताओं के पास सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाना और मतदाताओं की मन की बात जानने के लिए पुनिया ने मूल मंत्र बताया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ''चुनाव के समय टिकट पाने कई लोग मांग करते हैं, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलता है. मैं सभी सीटों पर जा रहा हूं. चाहे वे जीती हुई सीट हो या हारी हुई. कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे हैं. उनसे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस की जीत के लिए क्या करना चाहिए, क्या होना चाहिए और सरकार को किन क्षेत्रो में ध्यान देना चाहिए, जिससे कांग्रेस को जीत हासिल होना (strategy for chhattisgarh legislative election2023) चाहिए.''

कार्यकर्ता सम्मेलन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को सरकार की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि पहले भी कार्यकर्ताओं के दम पर ही सरकार बनी है. आगे भी उनके दम पर ही सरकार बनेगी, इसलिए कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन से काम करना चाहिए.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए बिलासपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. पुनिया ने संभाग के जिला शहर, ग्रामीण, ब्लॉक, युवा कांग्रेस और आईटी सेल सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ को सम्मेलन के माध्यम से रिचार्ज किया. पुनिया ने आगामी चुनाव 2023 को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान भी (Congress workers convention in Bilaspur )किया.



पुनिया के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का भी यहां पहुंचे हैं. कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर किस तरह से काम करना है, उन्हें मतदाताओं के पास सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाना और मतदाताओं की मन की बात जानने के लिए पुनिया ने मूल मंत्र बताया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ''चुनाव के समय टिकट पाने कई लोग मांग करते हैं, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलता है. मैं सभी सीटों पर जा रहा हूं. चाहे वे जीती हुई सीट हो या हारी हुई. कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे हैं. उनसे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस की जीत के लिए क्या करना चाहिए, क्या होना चाहिए और सरकार को किन क्षेत्रो में ध्यान देना चाहिए, जिससे कांग्रेस को जीत हासिल होना (strategy for chhattisgarh legislative election2023) चाहिए.''

कार्यकर्ता सम्मेलन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को सरकार की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि पहले भी कार्यकर्ताओं के दम पर ही सरकार बनी है. आगे भी उनके दम पर ही सरकार बनेगी, इसलिए कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन से काम करना चाहिए.

Last Updated : Sep 20, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.