ETV Bharat / city

पीसीसी के निर्देश पर कोरोना प्रभावित परिवारों की सुध लेगी कांग्रेस - families affected by corona

छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) पीसीसी के निर्देश पर कोरोना प्रभावित परिवारों (families affected by corona) के लिए अभियान चला रहा है. बिलासपुर जिले में 30 दिनों तक कांग्रेस अभियान (Congress campaign) चलाएगी. ताकि कोरोना से प्रभावित लोगों को मदद मिल सके.

Congress will take care of Corona affected families on the instructions of PCC in bilaspur
बिलासपुर में कांग्रेस का अभियान
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:42 PM IST

बिलासपुर : कोरोना से प्रभावित परिवारों (families affected by corona) की अब कांग्रेस सुध लेने जा रही है. जिले और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) कोरोना प्रभावित परिवारों तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से पहुंचेंगे. इस अभियान के तहत कांग्रेस ऐसे परिवारों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करेगी. सूची के आधार पर परिवारों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. बिलासपुर (Bilaspur Congress) जिले में 30 दिनों तक कांग्रेस अभियान (Congress campaign) चलाएगी.

बिलासपुर में कांग्रेस का अभियान

पीसीसी के निर्देश पर कोरोना प्रभावित परिवार को मदद करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. इस अभियान की जिम्मेदारी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee) को सौंपी गई है. अभियान के जरिए जिला और ब्लॉक के उन सभी परिवार की जानकारी कांग्रेस इकट्ठा की जाएगी, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. अभियान के दौरान खासकर उन लोगों की पहचान की जाएगी जिनके परिवार के सदस्य की मौत महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखते हुए हो गई थी.

रायपुर, बिलासपुर के बाद दुर्ग में भी संडे हुआ अनलॉक

  • अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को 5 शहरी, अर्ध-शहरी समूह और 5 ग्रामीण समूहों में बांटा गया है.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इसमें किसान, कृषि श्रमिक और छोटे कामकाज वाले लोग शामिल है.
  • शहरी क्षेत्र में ठेला, सब्जी, रेहड़ी सहित डेली कमाने वाले लोग शामिल है.
  • अन्य वर्ग के प्रभावितों को भी सूचीबद्ध कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा.

पीड़ित परिवारों को दी जाएगी मदद

कांग्रेस जिला अध्यक्ष की माने तो इस अभियान के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य विशेष रूप से उन लोगों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखा है. लेकिन उन्हें फ्रंट लाइन के कार्यकर्ता के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं मिली है. कांग्रेस का फोकस ऐसे प्रभावितों का डाटा भी कलेक्ट करने पर है, ताकि शासन की योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें मदद दी जा सके.

CORONA THIRD WAVE: बच्चों के लिए कितने तैयार हैं बिलासपुर के अस्पताल ?


कोरोना से 1200 से अधिक लोगों की मौत

बिलासपुर में करोना के ज्यादातर मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 65 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. कोरोना से 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ऐसे भी कुछ परिवार हैं जहां एक ही परिवार के कई लोग कोरोना की चपेट में आए थे और उनकी मौत हो गई है.

बिलासपुर : कोरोना से प्रभावित परिवारों (families affected by corona) की अब कांग्रेस सुध लेने जा रही है. जिले और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) कोरोना प्रभावित परिवारों तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से पहुंचेंगे. इस अभियान के तहत कांग्रेस ऐसे परिवारों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करेगी. सूची के आधार पर परिवारों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. बिलासपुर (Bilaspur Congress) जिले में 30 दिनों तक कांग्रेस अभियान (Congress campaign) चलाएगी.

बिलासपुर में कांग्रेस का अभियान

पीसीसी के निर्देश पर कोरोना प्रभावित परिवार को मदद करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. इस अभियान की जिम्मेदारी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee) को सौंपी गई है. अभियान के जरिए जिला और ब्लॉक के उन सभी परिवार की जानकारी कांग्रेस इकट्ठा की जाएगी, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. अभियान के दौरान खासकर उन लोगों की पहचान की जाएगी जिनके परिवार के सदस्य की मौत महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखते हुए हो गई थी.

रायपुर, बिलासपुर के बाद दुर्ग में भी संडे हुआ अनलॉक

  • अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को 5 शहरी, अर्ध-शहरी समूह और 5 ग्रामीण समूहों में बांटा गया है.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इसमें किसान, कृषि श्रमिक और छोटे कामकाज वाले लोग शामिल है.
  • शहरी क्षेत्र में ठेला, सब्जी, रेहड़ी सहित डेली कमाने वाले लोग शामिल है.
  • अन्य वर्ग के प्रभावितों को भी सूचीबद्ध कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा.

पीड़ित परिवारों को दी जाएगी मदद

कांग्रेस जिला अध्यक्ष की माने तो इस अभियान के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य विशेष रूप से उन लोगों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखा है. लेकिन उन्हें फ्रंट लाइन के कार्यकर्ता के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं मिली है. कांग्रेस का फोकस ऐसे प्रभावितों का डाटा भी कलेक्ट करने पर है, ताकि शासन की योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें मदद दी जा सके.

CORONA THIRD WAVE: बच्चों के लिए कितने तैयार हैं बिलासपुर के अस्पताल ?


कोरोना से 1200 से अधिक लोगों की मौत

बिलासपुर में करोना के ज्यादातर मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 65 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. कोरोना से 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ऐसे भी कुछ परिवार हैं जहां एक ही परिवार के कई लोग कोरोना की चपेट में आए थे और उनकी मौत हो गई है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.