ETV Bharat / city

कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर बना शिकायत कैंप - Minister in charge Jaisingh Agarwal

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कांग्रेस नवसंकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सारी समस्याओं के समाधान की बात कही(Congress Navsankalp camp became a complaint camp ) है.

Congress Navsankalp camp became a complaint camp
कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर बना शिकायत कैंप
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:20 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर संकल्प शिविर से प्रेरणा लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिले अलग-अलग जिले में नव संकल्प शिविर (Congress Navsankalp sivir)आयोजित कर रही है. जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही में आयोजित और संकल्प शिविर,आरोप शिविर बनकर सीमित हो गया. कार्यकर्ताओं ने सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के संगठन अध्यक्ष समेत जिला के प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं हो रही है.

कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर बना शिकायत कैंप

क्यों हुआ शिविर का आयोजन : लगातार पांच राज्यों में चुनाव में मिली पराजय से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने संकल्प शिविर आयोजित की थी.पीसीसी के निर्देश पर अब यह संकल्प शिविर प्रत्येक जिले में आयोजित होना है. जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी कांग्रेस का नव संकल्प शिविर आयोजित किया गया. जहां जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Minister in charge Jaisingh Agarwal), सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत (MP Jyotsna Charan Das Mahant) संगठन प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम रखा गया था.

किसने निकाली भड़ास : कार्यकर्ताओं ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने नेता के सामने अपनी बात रखी. कार्यकर्ताओं ने खुले मंच में आयोजित इस नव संकल्प शिविर में प्रदेश सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था को जमकर (Congress Navsankalp camp became a complaint camp )कोसा. कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिला अध्यक्ष पर भी आरोप लगाते हुए कहां कि पहले के जिला अध्यक्ष और अब के जिला अध्यक्ष में काफी परिवर्तन आ गया है.

मंत्री ने क्या दिया आश्वासन : प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने पार्टी के कार्यक्रताओं और पदाधिकारियों के शिकवे शिकायत पर जल्द समाधान करने की बात कही है.वहीं जिले में पदस्थ अधिकारियों के नियम कानून ताक में रखकर काम करने को लेकर मंत्री ने कार्रवाई की बात की. वहीं जांजगीर में खुले बोरबेल में गिरे बच्चे के मामले में मंत्री ने कहा कि ''जैसे ही हमे घटना की जानकारी मिली तत्काल हमने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है और जानकारी के अनुसार जल्द ही बच्चे को बोर से सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.''

गौरेला पेंड्रा मरवाही : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर संकल्प शिविर से प्रेरणा लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिले अलग-अलग जिले में नव संकल्प शिविर (Congress Navsankalp sivir)आयोजित कर रही है. जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही में आयोजित और संकल्प शिविर,आरोप शिविर बनकर सीमित हो गया. कार्यकर्ताओं ने सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के संगठन अध्यक्ष समेत जिला के प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं हो रही है.

कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर बना शिकायत कैंप

क्यों हुआ शिविर का आयोजन : लगातार पांच राज्यों में चुनाव में मिली पराजय से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने संकल्प शिविर आयोजित की थी.पीसीसी के निर्देश पर अब यह संकल्प शिविर प्रत्येक जिले में आयोजित होना है. जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी कांग्रेस का नव संकल्प शिविर आयोजित किया गया. जहां जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Minister in charge Jaisingh Agarwal), सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत (MP Jyotsna Charan Das Mahant) संगठन प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम रखा गया था.

किसने निकाली भड़ास : कार्यकर्ताओं ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने नेता के सामने अपनी बात रखी. कार्यकर्ताओं ने खुले मंच में आयोजित इस नव संकल्प शिविर में प्रदेश सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था को जमकर (Congress Navsankalp camp became a complaint camp )कोसा. कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिला अध्यक्ष पर भी आरोप लगाते हुए कहां कि पहले के जिला अध्यक्ष और अब के जिला अध्यक्ष में काफी परिवर्तन आ गया है.

मंत्री ने क्या दिया आश्वासन : प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने पार्टी के कार्यक्रताओं और पदाधिकारियों के शिकवे शिकायत पर जल्द समाधान करने की बात कही है.वहीं जिले में पदस्थ अधिकारियों के नियम कानून ताक में रखकर काम करने को लेकर मंत्री ने कार्रवाई की बात की. वहीं जांजगीर में खुले बोरबेल में गिरे बच्चे के मामले में मंत्री ने कहा कि ''जैसे ही हमे घटना की जानकारी मिली तत्काल हमने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है और जानकारी के अनुसार जल्द ही बच्चे को बोर से सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.