ETV Bharat / city

बिलासपुर में भाजयुमो ने काटा बवाल, कहा-सीएम हैं विवाद की जड़

कवर्धा में दो पक्षों में विवाद (Dispute between two parties in Kawardha) के बाद बिलासपुर में भाजयुमो के नेता (BJYM leaders) और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और सत्ता (Power) में कुछ लोगों के इशारे पर पुलिस उत्पीड़न में जुटी (Police engaged in harassment) है.

BJYM's demonstration in Bilaspur
बिलासपुर में भाजयुमो ने काटा बवाल
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:44 PM IST

बिलासपुरः भाजपा युवा मोर्चा ने कवर्धा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कवर्धा विधायक (Kawardha MLA) एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर (Cabinet Minister Mohammad Akbar) के इशारे का आरोप लगाया है. गुरुवार की दोपहर बाद बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड चौक (old bus stand chowk) पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री का पुतला दहन किया. भाजपा नेताओं ने प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक मोहम्मद अकबर के इशारे पर पूरा प्रशासन एक समूह के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई (conspiratorial action) में जुटा है.

कवर्धा में उपजे विवाद को शासन प्रायोजित बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के सभी मंडल में पुतला दहन किया गया. बिलासपुर जिले के सभी 6 मंडलों में यह कार्यक्रम हुआ. इसके तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैंड में पुलिस को चकमा देते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और मोहम्मद अकबर का पुतला दहन करने में कामयाब हुए. यहां मौजूद पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तुष्टीकरण किया जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई, लाठीचार्ज, गिरफ्तारी मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर हो रही है.

कुलदेवी मां महामाया की शरण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टी एस सिंहदेव

भाजपा है पीड़ितों के साथ

इस मौके पर मौजूद सांसद अरुण साव ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार कवर्धा पहुंच कर यह संदेश दे रहे हैं कि वह पीड़ित पक्ष के साथ हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ की पहचान आपसी भाईचारे और सौहार्द को खराब कर रही है. स्थानीय विधायक के शह पर आतंक मचाया जा रहा है. जिन्हें प्रशासनिक संरक्षण हासिल है. प्रदर्शन कारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. आने वाले दिनों में भी सभी स्तरों पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

बिलासपुरः भाजपा युवा मोर्चा ने कवर्धा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कवर्धा विधायक (Kawardha MLA) एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर (Cabinet Minister Mohammad Akbar) के इशारे का आरोप लगाया है. गुरुवार की दोपहर बाद बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड चौक (old bus stand chowk) पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री का पुतला दहन किया. भाजपा नेताओं ने प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक मोहम्मद अकबर के इशारे पर पूरा प्रशासन एक समूह के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई (conspiratorial action) में जुटा है.

कवर्धा में उपजे विवाद को शासन प्रायोजित बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के सभी मंडल में पुतला दहन किया गया. बिलासपुर जिले के सभी 6 मंडलों में यह कार्यक्रम हुआ. इसके तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैंड में पुलिस को चकमा देते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और मोहम्मद अकबर का पुतला दहन करने में कामयाब हुए. यहां मौजूद पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तुष्टीकरण किया जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई, लाठीचार्ज, गिरफ्तारी मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर हो रही है.

कुलदेवी मां महामाया की शरण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टी एस सिंहदेव

भाजपा है पीड़ितों के साथ

इस मौके पर मौजूद सांसद अरुण साव ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार कवर्धा पहुंच कर यह संदेश दे रहे हैं कि वह पीड़ित पक्ष के साथ हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ की पहचान आपसी भाईचारे और सौहार्द को खराब कर रही है. स्थानीय विधायक के शह पर आतंक मचाया जा रहा है. जिन्हें प्रशासनिक संरक्षण हासिल है. प्रदर्शन कारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. आने वाले दिनों में भी सभी स्तरों पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.