ETV Bharat / city

अरुण साव का भूपेश सरकार पर आरोप, झारखंड के विधायकों पर खजाना लुटा रही सरकार - bilaspur latest news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. अरुण साव ने कहा है कि सरकार पर अधिकारी कर्मचारियों को डराने का आरोप लगाया है. सरकार दूसरे राज्यों के विधायकों पर जनता के पैसे खर्च करने में लगी है.

BJP state President Arun Sao allegation
अरुण साव का सरकार पर बड़ा आरोप
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:30 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश में चल रहे अधिकारी कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार पर निशाना (BJP state President Arun Sao allegation) साधा है. अरुण साव ने सरकार पर अधिकारी कर्मचारियों को डराने धमकाने और उनसे मोलभाव करने का आरोप लगाया है.

कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही सरकार: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आज मीडिया से बात करते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार कर्मचारियों की मांग मानने के बजाए उनके साथ मोलभाव कर रही है. कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दे रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने की बात करते हैं. दूसरी तरफ सरकार कर्मचारियों को आंदोलन खत्म करने दबाव बना रही है.

सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और न्यायालय का काम ठप्प: सरकार की हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है. साथ ही आम जनता का भी कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. स्कूलों में ताले लग गए हैं, न्यायालय का काम ठप हो गया है. छत्तीसगढ़ की जनता हलाकान व परेशान है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आया बुजुर्ग, आरपीएफ ने बचाई जान

सीएम के बयान पर अरूण साव का पलटवार: झारखंड के सियासी हालात को लेकर छत्तीसगढ़ में मचे हलचल पर सियासत जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर खरीद फरोख्त के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद अब भाजपा भी सीएम के बयान पर पलटवार कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "भाजपा कभी भी खरीद फरोख्त और सरकार गिराने का काम नहीं करती है."

"छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा लुटा रही सरकार": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "भूपेश सरकार यहां दूसरे राज्यों के विधायकों का आवभगत कर रही है.सरकारी गाड़ियों, सरकारी खजाने का उपयोग कर शराब मुर्गा का इंतजाम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटाया जा रहा है. यह प्रदेश की जनता का अपमान है. जनता इससे आक्रोशित है. भाजपा लोकतंत्र पर भरोसा करने वाली पार्टी है. सीएम और कांग्रेस को बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करना चाहिए."

बिलासपुर: प्रदेश में चल रहे अधिकारी कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार पर निशाना (BJP state President Arun Sao allegation) साधा है. अरुण साव ने सरकार पर अधिकारी कर्मचारियों को डराने धमकाने और उनसे मोलभाव करने का आरोप लगाया है.

कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही सरकार: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आज मीडिया से बात करते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार कर्मचारियों की मांग मानने के बजाए उनके साथ मोलभाव कर रही है. कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दे रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने की बात करते हैं. दूसरी तरफ सरकार कर्मचारियों को आंदोलन खत्म करने दबाव बना रही है.

सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और न्यायालय का काम ठप्प: सरकार की हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है. साथ ही आम जनता का भी कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. स्कूलों में ताले लग गए हैं, न्यायालय का काम ठप हो गया है. छत्तीसगढ़ की जनता हलाकान व परेशान है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आया बुजुर्ग, आरपीएफ ने बचाई जान

सीएम के बयान पर अरूण साव का पलटवार: झारखंड के सियासी हालात को लेकर छत्तीसगढ़ में मचे हलचल पर सियासत जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर खरीद फरोख्त के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद अब भाजपा भी सीएम के बयान पर पलटवार कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "भाजपा कभी भी खरीद फरोख्त और सरकार गिराने का काम नहीं करती है."

"छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा लुटा रही सरकार": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "भूपेश सरकार यहां दूसरे राज्यों के विधायकों का आवभगत कर रही है.सरकारी गाड़ियों, सरकारी खजाने का उपयोग कर शराब मुर्गा का इंतजाम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटाया जा रहा है. यह प्रदेश की जनता का अपमान है. जनता इससे आक्रोशित है. भाजपा लोकतंत्र पर भरोसा करने वाली पार्टी है. सीएम और कांग्रेस को बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.