ETV Bharat / city

बिलासपुर में विक्षिप्त की बेल्ट से पिटाई, आरोपी गिरफ्तार - arrests accused of beating deranged with the belt

बिलासपुर में एक विक्षिप्त की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी दो युवक हैं.जो मानसिक रुप से विक्षिप्त एक युवक को बेल्ट से पीट रहे हैं. बेल्ट से पिटाई के पहले इन दोनों आरोपियों ने विक्षिप्त को अपनी गाड़ी से भी कुचलने की कोशिश की है.Bilaspur Civil Line Police

बिलासपुर में विक्षिप्त की बेल्ट से पिटाई का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर में विक्षिप्त की बेल्ट से पिटाई का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 12:04 PM IST

बिलासपुर : शहर में पिछले 3 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में एक विक्षिप्त पुरुष को दो युवक गाड़ी से कुचलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इसके बाद उसकी बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच (Bilaspur Civil Line Police arrests accused ) की.

जांच के बाद मिली सफलता : पुलिस (Bilaspur Civil Line Police ) ने जांच में पाया गया कि विक्षिप्त युवक मार से बचने इधर उधर भाग रहा था, जिसे घेरकर दो युवकों में से एक युवक लगातार उसे अपने स्कूटर से कुचलने की कोशिश कर रहा था.युवक गाड़ी के सामने का चक्का उठाकर उसे चक्के में दबाने की कोशिश कर रहा था. जब युवक इस काम में सफल नहीं हो पाया तो स्कूटर से उतर कर विक्षिप्त युवक की बेल्ट से पिटाई की. बदमाश युवक ने विक्षिप्त को काफी देर तक (Bilaspur viral video) पीटा.

किसकी हुई गिरफ्तारी : इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृहस्पति बाजार में रहने वाले आदतन बदमाश 25 वर्षीय अनिमेष भाकरे, उत्कर्ष साहू की पहचान की . साथ ही अनिमेष भाकरे को गिरफ्तार किया है. विक्षिप्त युवक कुछ भी बयान देने या शिकायत करने की स्थिति में नही है, इसलिए पुलिस ने इस मामले में खुद आरोपी के खिलाफ धारा 307, 34 का अपराध दर्ज किया है.

बिलासपुर : शहर में पिछले 3 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में एक विक्षिप्त पुरुष को दो युवक गाड़ी से कुचलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इसके बाद उसकी बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच (Bilaspur Civil Line Police arrests accused ) की.

जांच के बाद मिली सफलता : पुलिस (Bilaspur Civil Line Police ) ने जांच में पाया गया कि विक्षिप्त युवक मार से बचने इधर उधर भाग रहा था, जिसे घेरकर दो युवकों में से एक युवक लगातार उसे अपने स्कूटर से कुचलने की कोशिश कर रहा था.युवक गाड़ी के सामने का चक्का उठाकर उसे चक्के में दबाने की कोशिश कर रहा था. जब युवक इस काम में सफल नहीं हो पाया तो स्कूटर से उतर कर विक्षिप्त युवक की बेल्ट से पिटाई की. बदमाश युवक ने विक्षिप्त को काफी देर तक (Bilaspur viral video) पीटा.

किसकी हुई गिरफ्तारी : इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृहस्पति बाजार में रहने वाले आदतन बदमाश 25 वर्षीय अनिमेष भाकरे, उत्कर्ष साहू की पहचान की . साथ ही अनिमेष भाकरे को गिरफ्तार किया है. विक्षिप्त युवक कुछ भी बयान देने या शिकायत करने की स्थिति में नही है, इसलिए पुलिस ने इस मामले में खुद आरोपी के खिलाफ धारा 307, 34 का अपराध दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.