ETV Bharat / city

मरवाही उपचुनाव प्रचार में कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, जानिए आज कहां किसका दौरा

मरवाही उपचुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार दूसरे दिन मरवाही में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस तरह पूर्व सीएम रमन सिंह भी बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.

bhupesh-baghel-and-raman-singh-addressing-general-meeting-in-marwahi
मरवाही का महासमर
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:57 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख पास आ रही है. अंतिम दौर के प्रचार में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार मरवाही दौरे पर हैं, तो वहीं बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं हैं. 29 अक्टूबर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिनों के मरवाही दौरे पर हैं. बीजेपी के भी नेता मरवाही में डटे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

पढ़ें- मरवाही का महासमर: सीएम भूपेश आज बस्तीबगरा में करेंगे चुनावी सभा, केके ध्रुव के पक्ष में मांगेंगे वोट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला दौरे पर हैं.अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम कुल 7 सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सीएम अपने चुनावी दौरे पर बस्ती बगरा और दानीकुंडी गांव में सभा को संबोधित करेंगे. सीएम करगीकला,गुल्लीढ़ांड,पीपरडोल,कुम्हारी और मरवाही गांव में रोड शो करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी आज नवागांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कंचनडीह,आमाडांड और लाटा में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी नुक्कड़सभा को संबोधित करेंगे.

CM भूपेश का आज मरवाही दौरा, बस्ती बगरा, दानीकुंडी में करेंगे प्रचार

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1.30 को बस्ती बगरा में पहुंचेंगे. सीएम यहां आमसभा को संबोधित करेंगे.3 बजे सीएम वहां से दानीकुंडी के लिए रवाना होंगे.आमसभा को संबोधित करने के बाद 4.40 को वहां से रोड शो के लिए निकलेंगे.
  • करगीकला,गुल्लीढ़ांड,पीपरडोल,कुम्हारी होते हुए मरवाही तक रोड शो करेंगे. इस दौरान सीएम ग्रामीणों से मिलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के लिए वोट की अपील करेंगे.इसके बाद सीएम मरवाही से सड़क मार्ग के रास्ते नई लेदरी,मनेद्रगढ़ कोरिया के लिए रवाना होंगे. सीएम एसईसीएम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

बीजेपी की जनसभा को पूर्व सीएम करेंगे संबोधित

बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह आज जनता से वोट की अपील करेंगे.रमन सिंह 12 बजे नवागांव पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.इस बीच पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी कंचनडीह में 3.30 बजे नुक्कड़सभा को संबोधित करेंगे.इसके बाद 4.30 आमाडांड और 5.30 को लाटा में नुक्कड़सभा को संबोधित करेंगे.

दोनों ही दलों ने झोंकी ताकत

मरवाही में अब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. जेसीसीजे के प्रत्याशी इस चुनावी रण से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस मरवाही सीट पर फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से केके ध्रुव और बीजेपी के तरफ से गंभीर सिंह चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. मरवाही चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख पास आ रही है. अंतिम दौर के प्रचार में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार मरवाही दौरे पर हैं, तो वहीं बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं हैं. 29 अक्टूबर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिनों के मरवाही दौरे पर हैं. बीजेपी के भी नेता मरवाही में डटे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

पढ़ें- मरवाही का महासमर: सीएम भूपेश आज बस्तीबगरा में करेंगे चुनावी सभा, केके ध्रुव के पक्ष में मांगेंगे वोट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला दौरे पर हैं.अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम कुल 7 सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सीएम अपने चुनावी दौरे पर बस्ती बगरा और दानीकुंडी गांव में सभा को संबोधित करेंगे. सीएम करगीकला,गुल्लीढ़ांड,पीपरडोल,कुम्हारी और मरवाही गांव में रोड शो करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी आज नवागांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कंचनडीह,आमाडांड और लाटा में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी नुक्कड़सभा को संबोधित करेंगे.

CM भूपेश का आज मरवाही दौरा, बस्ती बगरा, दानीकुंडी में करेंगे प्रचार

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1.30 को बस्ती बगरा में पहुंचेंगे. सीएम यहां आमसभा को संबोधित करेंगे.3 बजे सीएम वहां से दानीकुंडी के लिए रवाना होंगे.आमसभा को संबोधित करने के बाद 4.40 को वहां से रोड शो के लिए निकलेंगे.
  • करगीकला,गुल्लीढ़ांड,पीपरडोल,कुम्हारी होते हुए मरवाही तक रोड शो करेंगे. इस दौरान सीएम ग्रामीणों से मिलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के लिए वोट की अपील करेंगे.इसके बाद सीएम मरवाही से सड़क मार्ग के रास्ते नई लेदरी,मनेद्रगढ़ कोरिया के लिए रवाना होंगे. सीएम एसईसीएम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

बीजेपी की जनसभा को पूर्व सीएम करेंगे संबोधित

बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह आज जनता से वोट की अपील करेंगे.रमन सिंह 12 बजे नवागांव पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.इस बीच पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी कंचनडीह में 3.30 बजे नुक्कड़सभा को संबोधित करेंगे.इसके बाद 4.30 आमाडांड और 5.30 को लाटा में नुक्कड़सभा को संबोधित करेंगे.

दोनों ही दलों ने झोंकी ताकत

मरवाही में अब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. जेसीसीजे के प्रत्याशी इस चुनावी रण से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस मरवाही सीट पर फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से केके ध्रुव और बीजेपी के तरफ से गंभीर सिंह चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. मरवाही चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.