ETV Bharat / city

बिलासपुर के कोटा एटीएम में चोरी की वारदात, पकड़े गए पांच आरोपी - कोटा के एटीएम में चोरी की नाकाम कोशिश

Bilaspur Crime news कोटा एटीएम में चोरी करने घुसे चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों ने एटीएम में चोरी की नाकाम कोशिश की थी.

five thieves caught in bilaspur
बिलासपुर के कोटा एटीएम में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 4:56 PM IST

बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र (Kota police station area) के गोबरीपाठ ग्राम (theft in Gobripath village of Kota) में लगे हिटाची कंपनी के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया (ATM Robbery in Kota ATM ) था. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपियों से ATM में तोड़फोड़ करने के औजार और घटना में उपयोग 2 मोटरसाइकिल को भी जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (thieves caught in bilaspur) है.

कैसी की वारदात : मामला 28 अगस्त की रात का है.कोटा थाना क्षेत्र के गोबरीपाठ के हिटाची एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी.चोरों ने एटीएम मशीन का लॉकर केश,शटर,एटीएम में लगे कैमरे को तोड़कर एटीएम मशीन से रकम निकालने का प्रयास किया था.उनके चोरी के वारदात को अंजाम देते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. इसी वजह से चोर कैमरे को भी नुकसान पहुंचाए थे. इस घटना में चोरों की हरकत बैंक के कंप्यूटर में रिकॉर्ड हो गई थी. पुलिस ने इसी के आधार चोरों की पतासाजी की और चोरों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- बिलासुपर के कोटा में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम

कोटा एटीएम चोरी मामले में पांच गिरफ्तार
1. विजय पटेल पिता संगम पटेल उम्र 21 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा
2. अब्दुल रजा पिता अब्दुल सुमान उम्र 20 साल साकिन फिरंगी पारा कोटा
3. अशरुद्दीन खान पिता नसरुद्दीन खान उम्र 18 साल 4 माह डोंगरीपारा कोटा
4. दिलशाद खान पिता इस्माइल खान उम्र 19 साल मुन्नी गली कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर
5. विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक

बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र (Kota police station area) के गोबरीपाठ ग्राम (theft in Gobripath village of Kota) में लगे हिटाची कंपनी के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया (ATM Robbery in Kota ATM ) था. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपियों से ATM में तोड़फोड़ करने के औजार और घटना में उपयोग 2 मोटरसाइकिल को भी जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (thieves caught in bilaspur) है.

कैसी की वारदात : मामला 28 अगस्त की रात का है.कोटा थाना क्षेत्र के गोबरीपाठ के हिटाची एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी.चोरों ने एटीएम मशीन का लॉकर केश,शटर,एटीएम में लगे कैमरे को तोड़कर एटीएम मशीन से रकम निकालने का प्रयास किया था.उनके चोरी के वारदात को अंजाम देते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. इसी वजह से चोर कैमरे को भी नुकसान पहुंचाए थे. इस घटना में चोरों की हरकत बैंक के कंप्यूटर में रिकॉर्ड हो गई थी. पुलिस ने इसी के आधार चोरों की पतासाजी की और चोरों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- बिलासुपर के कोटा में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम

कोटा एटीएम चोरी मामले में पांच गिरफ्तार
1. विजय पटेल पिता संगम पटेल उम्र 21 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा
2. अब्दुल रजा पिता अब्दुल सुमान उम्र 20 साल साकिन फिरंगी पारा कोटा
3. अशरुद्दीन खान पिता नसरुद्दीन खान उम्र 18 साल 4 माह डोंगरीपारा कोटा
4. दिलशाद खान पिता इस्माइल खान उम्र 19 साल मुन्नी गली कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर
5. विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.