ETV Bharat / city

बिलासपुर में धान के अवैध भंडारण पर बरसा प्रशासन का हथौड़ा, भारी मात्रा में धान जब्त - अवैध भंडारण के खिलाफ एक्शन

धान खरीदी शुरू (Paddy procurement started) होने से पहले हरकत में आ चुके प्रशासन की ओर से अवैध भंडारण के खिलाफ मुहिम (Campaign against illegal storag) छेड़ दिया गया है. इस क्रम में बिलासपुर में दो गोदामों अवैध भंडारण (warehouse illegal storage) का धान जब्त करने हुए इन दोनों गोदामों को सील कर दिया गया.

Illegal storage of paddy in Bilaspur
बिलासपुर में धान का अवैध भंडारण
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:40 PM IST

बिलासपुरः एक दिसंबर से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू (Paddy purchased on support price) की जानी है. सरकार के साथ प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो उठा है. इसी क्रम में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई (Action against illegal paddy storage) करते हुए पेण्ड्रा इलाके के साहू किराना व्यवसायी और जय मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन में 1900 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप है.

अवैध भंडारण के खिलाफ एक्शन

प्रदेश में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Paddy purchased on support price) शुरू होने वाली है. इस दिशा में प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि कोई भी धान की अवैध भंडारण (illegal storage of paddy) न करे. ऐसी ही एक शिकायत पर नगर पंचायत पेंड्रा के जय मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन में 800 बोरी धान बिना किसी दस्तावेज के बरामद किया गया.

प्रशासन ने गोडाउन को सील कर दिया (godown sealed). इसी तरह ग्राम अंजनी में साहू किराना व्यवसाई के गोदाम में 1900 बोरी धान अवैध रूप से पाया गया. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाने पर धान जब्त कर गोदाम को सील किया गया.

बिलासपुरः एक दिसंबर से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू (Paddy purchased on support price) की जानी है. सरकार के साथ प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो उठा है. इसी क्रम में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई (Action against illegal paddy storage) करते हुए पेण्ड्रा इलाके के साहू किराना व्यवसायी और जय मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन में 1900 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप है.

अवैध भंडारण के खिलाफ एक्शन

प्रदेश में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Paddy purchased on support price) शुरू होने वाली है. इस दिशा में प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि कोई भी धान की अवैध भंडारण (illegal storage of paddy) न करे. ऐसी ही एक शिकायत पर नगर पंचायत पेंड्रा के जय मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन में 800 बोरी धान बिना किसी दस्तावेज के बरामद किया गया.

प्रशासन ने गोडाउन को सील कर दिया (godown sealed). इसी तरह ग्राम अंजनी में साहू किराना व्यवसाई के गोदाम में 1900 बोरी धान अवैध रूप से पाया गया. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाने पर धान जब्त कर गोदाम को सील किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.