बिलासपुरः एक दिसंबर से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू (Paddy purchased on support price) की जानी है. सरकार के साथ प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो उठा है. इसी क्रम में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई (Action against illegal paddy storage) करते हुए पेण्ड्रा इलाके के साहू किराना व्यवसायी और जय मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन में 1900 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप है.
अवैध भंडारण के खिलाफ एक्शन
प्रदेश में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Paddy purchased on support price) शुरू होने वाली है. इस दिशा में प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि कोई भी धान की अवैध भंडारण (illegal storage of paddy) न करे. ऐसी ही एक शिकायत पर नगर पंचायत पेंड्रा के जय मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन में 800 बोरी धान बिना किसी दस्तावेज के बरामद किया गया.
प्रशासन ने गोडाउन को सील कर दिया (godown sealed). इसी तरह ग्राम अंजनी में साहू किराना व्यवसाई के गोदाम में 1900 बोरी धान अवैध रूप से पाया गया. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाने पर धान जब्त कर गोदाम को सील किया गया.