बिलासपुर: शहर के दो कस्टम मिलिंग चावल समय पर जमा नहीं करने वाले दो राइस मिलर्स पर कार्रवाई (Action on rice millers) की गई है. कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग कार्रवाई कर रही है. खाद्य विभाग ने राइस मिल पर छापा मारकर धान और चावल जप्त किया है. खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है.
पहले दिया गया था नोटिस: इस मामले में पहले ही कलेक्टर सौरभ कुमार ने समीक्षा बैठक में धान उठवा कर चावल जमा नहीं करने वाले मिलर्स को 1 सितम्बर को नोटिस दिया था. समय पर चावल जमा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी.
कलेक्टर ने बरती सख्ती: बिलासपुर जिले में धान उठाने के साथ ही चावल जमा करने की धीमी गति को लेकर कलेक्टर ने सख्ती से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद राइस मिलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक कर धान खरीदी केंद्रों से समय पर धान के उठाओ और चावल जमा करने कहा गया था. कलेक्टर के निर्देश के बाद भी बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र और बिल्हा क्षेत्र के दो राइस मिल के द्वारा धान का उठवा तो लिया गया था, लेकिन एफसीआई में चावल जमा नहीं किया गया था. इसको लेकर समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के वेट लिफ्टर ने किर्गिस्तान में जीता कांस्य पदक
खाद्य विभाग ने दोनों मिलों पर की कार्रवाई: निर्देश के बाद खाद्य विभाग ने बिल्हा के मेसर्स शिवशक्ति उद्योग एवं तखतपुर के मेसर्स मां भवानी राईस मिल में कार्रवाई की है. छग कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. खाद्य विभाग ने मेसर्स शिवशक्ति उद्योग बिल्हा में 14 हजार 609 क्विंटल धान व 500 क्विंटल चावल और मेसर्स मां भवानी राईस मिल तखतपुर में 14 हजार 370 क्विंटल धान और 291 क्विंटल चावल जब्त किया है.
30 सितम्बर तक अंतिम तिथि: कलेक्टर ने जिले के सभी मिलर्स को 30 सितम्बर 2022 तक एफसीआई में चावल जमा करने के निर्देश भी दिए हैं. समय पर चावल जमा नहीं किया गया, तो मिलर्स पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.