बिलासपुर : तखतपुर में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद 6 युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
![Accused of assault with sharp weapon arrested in Takhatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10029791_734_10029791_1609122142906.png)
पढ़ें- बिलासपुर: 26 मवेशी के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि ग्राम बीजा निवासी खोरबहरा यादव घर में सो रहा था. पड़ोस में रहने वाला मोंटू किशन, राकेश यादव, विकास सिंह, झलेश्वर सिंह, सुमित सिंह ने गालीगलौज करते हुए दरवाजा खटखटाया. घर अंदर से सीताबाई निकली और गालीगलौज करने से मना किया, तब सुमित ने हाथ में रखे लोहे के केवचा से महिला पर वार कर दिया. हल्ला सुनकर विनोद यादव बाहर निकला, तो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए लोहे के रॉड और चाकू से उस पर वार कर दिया.
![Accused of assault with sharp weapon arrested in Takhatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10029791_43_10029791_1609122072475.png)
![Accused of assault with sharp weapon arrested in Takhatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10029791_132_10029791_1609122131166.png)
सभी आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद विनोद यादव खून से लथपथ हो गया. मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भाग निकले. आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 325, 307 के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
![Accused of assault with sharp weapon arrested in Takhatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10029791_205_10029791_1609122091928.png)
![Accused of assault with sharp weapon arrested in Takhatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10029791_599_10029791_1609122106327.png)
![Accused of assault with sharp weapon arrested in Takhatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10029791_53_10029791_1609122119617.png)