ETV Bharat / city

पुलिस ने जुए के अड्डे में दी दबिश, 4 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर के तखतपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर नकद राशि और ताश की पत्ती जब्त की है.

4 gamblers arrested in Takhatpur of bilaspur
गिरफ्तार जुआरी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:52 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के गांव समडील में पुलिस ने जुए के फड़ में जुआरियों को धर दबोचा है. तखतपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से नकद रुपये और 52 ताश की पत्ती जब्त की है.

पढ़ें- बिलासपुर: IPL में खिला रहे थे सट्टा, 15 लाख रुपये की सट्टा पट्टी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

IPL शुरू होते ही प्रदेश में सट्टा और जुए की शिकायतें लगातार आ रही है. पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि समडील गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घेराबंदी करते हुए मुक्तिधाम के पास दबिश दी. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए दिलहरण लहरे, सोमेश्वर दिनकर, नरेश कर्ष और राजाराम सिन्हा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 52 ताश की पत्ती और नकद बरामद हुए हैं.

IPL के दौरान बढ़ी सट्टोरियों की संख्या

IPL मैच के शुरू होते ही सट्टोरियों की संख्या बढ़ गई है. पुलिस ने जिले में ही अलग-अलग इलाकों से 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.हाल ही में सिविल लाइन पुलिस ने घर की छत पर सट्टा खेल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 लाख की सट्टा-पट्टी और 11 हजार रुपये नकद बरामद किया है. इसके पहले गोंडीपारा में पुलिस ने दबिश देकर 50 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी जब्त की थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. बता दें कि 19 सितंबर से IPL क्रिकेट मैच हो रहे हैं. इसकी वजह से सट्टा खिलाने वाले इन दिनों सक्रिय हो गए है. ऐसे लोगों पर पुलिस की टीम कड़ी नजर बनाई हुई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के गांव समडील में पुलिस ने जुए के फड़ में जुआरियों को धर दबोचा है. तखतपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से नकद रुपये और 52 ताश की पत्ती जब्त की है.

पढ़ें- बिलासपुर: IPL में खिला रहे थे सट्टा, 15 लाख रुपये की सट्टा पट्टी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

IPL शुरू होते ही प्रदेश में सट्टा और जुए की शिकायतें लगातार आ रही है. पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि समडील गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घेराबंदी करते हुए मुक्तिधाम के पास दबिश दी. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए दिलहरण लहरे, सोमेश्वर दिनकर, नरेश कर्ष और राजाराम सिन्हा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 52 ताश की पत्ती और नकद बरामद हुए हैं.

IPL के दौरान बढ़ी सट्टोरियों की संख्या

IPL मैच के शुरू होते ही सट्टोरियों की संख्या बढ़ गई है. पुलिस ने जिले में ही अलग-अलग इलाकों से 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.हाल ही में सिविल लाइन पुलिस ने घर की छत पर सट्टा खेल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 लाख की सट्टा-पट्टी और 11 हजार रुपये नकद बरामद किया है. इसके पहले गोंडीपारा में पुलिस ने दबिश देकर 50 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी जब्त की थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. बता दें कि 19 सितंबर से IPL क्रिकेट मैच हो रहे हैं. इसकी वजह से सट्टा खिलाने वाले इन दिनों सक्रिय हो गए है. ऐसे लोगों पर पुलिस की टीम कड़ी नजर बनाई हुई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.