कोरिया : गर्मियां आते ही वार्डों में पानी की समस्या आम बात है. जिले के कई नगर पंचायतों में गर्मी की शुरुआत होते ही पानी के लिए जनता त्राहिमाम् करने लगती है. ऐसा ही एक मामला जिले के खोंगापनी नगर पंचायत (water problem in khongapani nagar panchayat )में सामने आया है. ये क्षेत्र एसईसीएल के क्षेत्र में आता है. ऐसे में यहां रहने वाली आधे से ज्यादा आबादी को एसईसीएल और नगर पंचायत मिलकर जल की आपूर्ति करते हैं. लेकिन कुछ कच्ची बस्तियां ऐसी हैं जहां पर हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं.लेकिन पानी का कनेक्शन यहां नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में बस्तीवासियों ने वार्ड पार्षद के साथ मिलकर पानी की मांग की. लेकिन पानी की मांग पूरी ना होते देख नगर पंचायत के सामने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. वार्डवासियों ने नगर पंचायत और नगरीय प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.
ये भी पढ़ें- कोरिया के खोंगापानी नगर पंचायत में पानी की समस्या, ग्रामीण परेशान
नगर पंचायत के सामने फोड़े मटके: बस्तीवासियों ने नगर पंचायत के सामने पहले धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मनेंद्रगढ़ के तहसीलदार और पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहे.ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो. प्रदर्शनकारियों की माने तो उनकी बस्तियों में पानी की मांग कई वर्ष पुरानी है. गर्मियों के दिनों में सिर्फ टैंकर ही पानी का एकमात्र सहारा है. ऐसे में उसकी सप्लाई भी नगर पंचायत समय पर नहीं कर रहा. जिससे पानी की समस्या पैदा हो गई है. इसलिए सभी खाली मटके लेकर नगर पंचायत से पानी की गुहार लगा रहे हैं. बस्तीवासियों ने इस दौरान मौके पर मटके भी फोड़े. विरोध बढ़ता देखकर तहसीलदार और सीएमओ ने मौके पर सभी की बात सुनी. इस दौरान अधिकारियों ने पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.