ETV Bharat / city

सरगुजा में सट्टा का खेल कराने वाले दो गिरफ्तार - two arrested

सरगुजा में IPL मैच का सट्टा (IPL match betting) लगवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (two accused arrested) किया गया है. यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस के हाथों की गई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Two gamblers arrested in Surguja
सरगुजा में सट्टा का खेल कराने वाले दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:17 PM IST

सरगुजा : आईपीएल मैच में सट्टा (betting in ipl match) लगवाने वाले दो आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार 3 सौ रुपये नगद, सट्टा पट्टी के कागजात, मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया गया है. सट्टे के इस कारोबार में एक आरोपी दिल्ली का तो दूसरा आरोपी अंबिकापुर का रहने वाला है. फिलहाल दोनों आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज (Case registered) किया है.

शहर में हो रहे अवैध सट्टा पटट्टी की धर पकड़ हेतु पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों की टीम का गठन कर गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इसी कड़ी मे कल 6 अक्टूबर को सट्टा, जुआ एक्ट (speculative gambling act) के विरुध्द कार्रवाई करने टीम टाउन रवाना हुई थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली की चांदनी चौक मायापुर के पास एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच में रुपये पैसे का दांव लगा कर ऑनलाईन खेलवा रहा है. मौके पर जाकर रेड किया गया.

पंकज अग्रवाल नामक युवक को पकड़ा गया. उक्त युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम पंकज अग्रवाल सदर रोड अम्बिकापूर का बताया गया. पूछताछ पर आईपीएल क्रिकेट मैच का मोबाईल से सट्टा लगाना और अपने कब्जे से सट्टे का हिसाब किताब व ग्राहकों से वसूले हुए 50 हजार रुपये बरामद कराया.

धमतरी के ज्वेलरी दुकान में करीब 1 करोड़ की चोरी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

लगवाया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा

इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की देव होटल अम्बिकापुर के पास एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच (Cricket IPL Match) में रुपये पैसे का दांव लगा कर ऑनलाईन सट्टा लगवा रहा है. पुलिस ने प्रिंस कुमार नामक युवक को पकड़ा. उसकी पहचाल 2116R/2B1 गली नं.6 प्रेमनगर पटेलनगर दिल्ली हा०म० देव होटल कमरा नंबर 105 के रूप में किया गया. उसके कब्जे से हिसाब किताब का पैड, मोबाईल का स्क्रीन शार्ट व 300 रुपये, मोबाईल बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1046/2021 धारा 4 क जुआ एक्ट कायम किया है.

सरगुजा : आईपीएल मैच में सट्टा (betting in ipl match) लगवाने वाले दो आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार 3 सौ रुपये नगद, सट्टा पट्टी के कागजात, मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया गया है. सट्टे के इस कारोबार में एक आरोपी दिल्ली का तो दूसरा आरोपी अंबिकापुर का रहने वाला है. फिलहाल दोनों आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज (Case registered) किया है.

शहर में हो रहे अवैध सट्टा पटट्टी की धर पकड़ हेतु पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों की टीम का गठन कर गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इसी कड़ी मे कल 6 अक्टूबर को सट्टा, जुआ एक्ट (speculative gambling act) के विरुध्द कार्रवाई करने टीम टाउन रवाना हुई थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली की चांदनी चौक मायापुर के पास एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच में रुपये पैसे का दांव लगा कर ऑनलाईन खेलवा रहा है. मौके पर जाकर रेड किया गया.

पंकज अग्रवाल नामक युवक को पकड़ा गया. उक्त युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम पंकज अग्रवाल सदर रोड अम्बिकापूर का बताया गया. पूछताछ पर आईपीएल क्रिकेट मैच का मोबाईल से सट्टा लगाना और अपने कब्जे से सट्टे का हिसाब किताब व ग्राहकों से वसूले हुए 50 हजार रुपये बरामद कराया.

धमतरी के ज्वेलरी दुकान में करीब 1 करोड़ की चोरी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

लगवाया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा

इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की देव होटल अम्बिकापुर के पास एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच (Cricket IPL Match) में रुपये पैसे का दांव लगा कर ऑनलाईन सट्टा लगवा रहा है. पुलिस ने प्रिंस कुमार नामक युवक को पकड़ा. उसकी पहचाल 2116R/2B1 गली नं.6 प्रेमनगर पटेलनगर दिल्ली हा०म० देव होटल कमरा नंबर 105 के रूप में किया गया. उसके कब्जे से हिसाब किताब का पैड, मोबाईल का स्क्रीन शार्ट व 300 रुपये, मोबाईल बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1046/2021 धारा 4 क जुआ एक्ट कायम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.