सरगुजा: लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार को स्वीकार किया.
'जीतने वाले को बधाई'
11 में से 9 सीट पर हार, सरगुजा में डेढ़ लाख की करारी मात के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने हार को स्वीकार करने के साथ-साथ जीतने वाले को बधाई दी है.
'माहौल सही करने के लिए करना चाहिए काम'
उन्होंने कहा कि 'जीत के साथ उन्हें पिछले पांच सालों में खराब हुए देश के माहौल को सही करने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में सात सीट जीतने का उनका आंकलन असफल हुआ. इस बात को उन्होंने स्वीकार किया.
'एक झटके में नहीं होता समस्या का हल'
सिंहदेव ने कहा कि 'लोगों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर ही आकलन होता है पर वो गलत साबित हुआ. हार की जिम्मेदारी और संगठन में बदलाव या कसावट के सवाल पर कहा कि 'किसी भी समस्या का हल एक झटके में नहीं होता है, सभी की जिम्मेदारी है और सभी को प्रयास करना होगा.