अम्बिकापुर : सरगुजा ने एक नई पहल की शुरुआत आज से कर दी है. अब सरगुजा के लोगों को हर मंगलवार को लगने वाले कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर से मिलने के लिए टी एल मीटिंग के खत्म होने का इंतजार नहीं करना (Surguja collector won public heart in jandarshan) पड़ेगा. आज से कलेक्टर जनदर्शन पहले और जनदर्शन के बाद टीएल मीटिंग करने की शुरुआत हो चुकी है. आज 12 बजे से सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार (Surguja Collector Kundan Kumar) , जिला पंचायत सीईओ और तमाम आला अधिकारियों की मौजूदगी में जनदर्शन शुरू किया गया. आज जनदर्शन में कुल 133 आवेदन मिले. कलेक्टर ने इनके निराकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मुन्नी को दी सौगात : आज जनदर्शन में सबसे पहले गुदरी बाजार में सब्जी बेचने वाली 50 वर्षीय महिला मुन्नी को स्मार्ट कार्ड और परित्यक्ता पेंशन मिला. 2 दिन पहले मुन्नी ने कलेक्टर को बताया था कि उनके पास ईलाज कराने के लिए स्मार्ट कार्ड तक नहीं है. ना ही उन्हें किसी तरह की पेंशन मिलती है. सरगुजा कलेक्टर ने जनदर्शन की शुरुआत में सबसे पहले मुन्नी को स्मार्ट कार्ड और परित्यक्ता पेंशन की सौगात (Smart card made by Surguja collector) दी.
बच्चे के जवाब से खुश हुए कलेक्टर : कलेक्टर जनदर्शन में एक 11 वर्षीय बालक दिव्य कुमार ठाकुर अपना आवेदन लेकर पहुंचा. उसने कलेक्टर को बताया कि '' आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया में दो नंबर पर वेटिंग स्थान पर नाम होने के कारण एडमिशन नहीं हो पाया है.'' कलेक्टर ने बच्चे से पूछा कि बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो लड़के ने बताया कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है.'' बच्चे का जवाब सुनकर कलेक्टर काफी खुश हुए.
महिला को दिलाई नौकरी : जनदर्शन में पंखरासिया तिग्गा नाम की महिला ने बताया कि वह पूर्व में नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर काम करती थी. कुछ सालों से स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण वह काम पर नहीं जा सकी. जिस वजह से नौकरी चली गई. अब वह बेरोजगार हो गई है. कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को तत्काल महिला को सफाई कर्मी के रूप में भर्ती करने के निर्देश दिए.
जनदर्शन में बना राशनकार्ड : ग्राम ठाकुरपारा निवासी गीता भी जनदर्शन में पहुंचीं. वहां उन्होंने कलेक्टर से राशन कार्ड ना होने के कारण उनके जीवन में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल गीता को राशन कार्ड मुहैया कराया गया.
बच्चों का मनचाहे स्कूल में एडमिशन : लखनपुर नगर पंचायत से संगीता तिर्की अपने पुत्र शौर्य कुमार तिर्की के एडमिशन के लिए (Surguja Collector got the children admitted) पहुंची. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने शौर्य का एडमिशन उनके मन चाहे स्कूल में करवा दिया. विकासखंड बतौली से कनक साय ने अपने बच्चे के एडमिशन के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अवधेश तिग्गा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगीडीह विकासखंड लुण्ड्रा में पढ़ता है. उसका स्वास्थ्य आए दिन खराब रहता है. जिस वजह से वह उतना दूर जाकर पढ़ने में असमर्थ है. उनके घर के नजदीक ही मंगारी हाईस्कूल है. अगर उस स्कूल में उनके बच्चे का एडमिशन हो जाए तो उनका पुत्र आगे पढ़ाई कर पाएगा. बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने तत्काल मंगारी हाईस्कूल में बच्चे का एडमिशन कराने के निर्देश दिए.