ETV Bharat / city

सरगुजा में खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को मार डाला - Surguja Pahari Korwa killed mother with tangi

Son kills mother in Surguja सरगुजा में पहाड़ी कोरवा बेटा मां और बहू ने साथ बैठकर पहले शराब पी. इस दौरान बेटे ने मां से पैसे मांगे. मां ने जब मजदूरी के पैसे नहीं मिलने की बात कही तो बेटा आगबबूला हो गया और पास ही रखे टांगी से अपनी ही मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. Surguja crime news

Son kills mother in Surguja
सरगुजा में बेटे ने मां की हत्या की
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:32 AM IST

सरगुजा : शराब के नशे में युवक ने अपनी ही मां की टांगी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी अपनी मां व पत्नी के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इस दौरान पहले उसने मां से मजदूरी के पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर अपनी ही मां पर टांगी से हमला कर दिया. बीच बचाव में पत्नी भी घायल हो गई और डरकर भाग गई. Son kills mother in Surguja

साथ में पी रहे थे शराब: इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़खडुवा निवासी सुनीता पहाड़ी कोरवा अपनी सास छंदनी कोरवा के साथ गांव के महेश गुरूजी के खेत में मजदूरी करने गई थी. वहीं उसका पति कोंदवा पहाड़ी कोरवा जंगल में भैस चराने गया था. शाम को घर लौटने के बाद तीनों साथ बैठकर हड़िया शराब पी रहे थे.

टांगी से किया हमला: शराब सेवन के दौरान युवक ने अपनी मां से मजदूरी से कमाकर लाए पैसे मांगते हुए कहा कि उसे पैसों की जरुरत है. जब वृद्धा ने कहा कि महेश गुरूजी ने मजदूरी का पैसा रविवार को देने के लिए बोला है तो आरोपी आक्रोशित हो गया और पैसे देने के नाम पर बहाना बनाने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगा. इसके बाद घर में रखी टांगी से अपनी मां पर हमला कर दिया.Surguja Pahari Korwa killed mother with tangi

पामगढ़ में डॉग ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

पत्नी को भी आई चोट: युवक ने अपनी मां के जबड़े, आंख, पीठ व सिर पर टांगी से हमला किया. इस दौरान जब युवक की पत्नी ने बीच बचाव किया तो उसने अपनी पत्नी पर भी हमला किया. जिससे घायल होने के बाद युवक की पत्नी डरकर पड़ोसी के घर भाग गई. सुबह जब महिला घर लौटी तो उसकी सास घर में मृत पड़ी थी.

आरोपी पुत्र गिरफ्तार: महिला व ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही जांच शुरू की. पुलिस टीम ने आरोपी 30 साल के बेटे कोन्दवा पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर लिया है.

सरगुजा : शराब के नशे में युवक ने अपनी ही मां की टांगी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी अपनी मां व पत्नी के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इस दौरान पहले उसने मां से मजदूरी के पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर अपनी ही मां पर टांगी से हमला कर दिया. बीच बचाव में पत्नी भी घायल हो गई और डरकर भाग गई. Son kills mother in Surguja

साथ में पी रहे थे शराब: इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़खडुवा निवासी सुनीता पहाड़ी कोरवा अपनी सास छंदनी कोरवा के साथ गांव के महेश गुरूजी के खेत में मजदूरी करने गई थी. वहीं उसका पति कोंदवा पहाड़ी कोरवा जंगल में भैस चराने गया था. शाम को घर लौटने के बाद तीनों साथ बैठकर हड़िया शराब पी रहे थे.

टांगी से किया हमला: शराब सेवन के दौरान युवक ने अपनी मां से मजदूरी से कमाकर लाए पैसे मांगते हुए कहा कि उसे पैसों की जरुरत है. जब वृद्धा ने कहा कि महेश गुरूजी ने मजदूरी का पैसा रविवार को देने के लिए बोला है तो आरोपी आक्रोशित हो गया और पैसे देने के नाम पर बहाना बनाने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगा. इसके बाद घर में रखी टांगी से अपनी मां पर हमला कर दिया.Surguja Pahari Korwa killed mother with tangi

पामगढ़ में डॉग ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

पत्नी को भी आई चोट: युवक ने अपनी मां के जबड़े, आंख, पीठ व सिर पर टांगी से हमला किया. इस दौरान जब युवक की पत्नी ने बीच बचाव किया तो उसने अपनी पत्नी पर भी हमला किया. जिससे घायल होने के बाद युवक की पत्नी डरकर पड़ोसी के घर भाग गई. सुबह जब महिला घर लौटी तो उसकी सास घर में मृत पड़ी थी.

आरोपी पुत्र गिरफ्तार: महिला व ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही जांच शुरू की. पुलिस टीम ने आरोपी 30 साल के बेटे कोन्दवा पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.