ETV Bharat / city

सरगुजा: IG रतन लाल डांगी ने 16 प्रधान आरक्षकों को दी ASI पद पर पदोन्नति - सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी

सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने 16 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नति दी है. इस घोषणा के बाद प्रधान आरक्षकों में खुशी का माहौल है. पदोन्नति सालों से लंबित पड़ा था जिसे आईजी ने मंजूरी दी है.

Sarguja IG Ratan Lal Dangi promotes 16 head constables to ASI post
16 प्रधान आरक्षकों का ASI पद पर प्रमोशन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 11:03 AM IST

सरगुजा: आईजी रतन लाल डांगी ने एक बार फिर से सालों से लंबित पड़े प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति के प्रकरणों को अपनी मंजूरी दे दी है. आईजी ने संभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक ब वर्ग में पदोन्नति दी है. पदोन्नति पाने वाले सभी प्रधान आरक्षक पीपी कोर्स उत्तीर्ण कर चुके है.

आईजी रतन लाल डांगी ने जिन प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति की सूची जारी की है उनके पदोन्नति का प्रकरण साल 2005 से लेकर 2011 के बीच से ही लंबित है. पुलिस महा निदेशक से मिले निर्देश के बाद आईजी ने संभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन पाने वाले सभी प्रधान आरक्षक पीपी कोर्स पूर्ण कर चुके है.

आईजी ने 16 प्रधान आरक्षकों को दी पदोन्नति

आईजी ने जशपुर जिले के बौला राम, त्रिनाथ यादव, उमेश राम, जयसिंघ राम, हरिराम टंडन, कमल किशोर रामटेके, सूरजपुर जिले के देवनारायण यादव, सरगुजा जिले की शशिप्रभा दास, शोभा खन्ना, इसदोर एक्का, कोरिया जिले के नईम खान, सुरेश गुप्ता, धनसाय पैंकरा, दिनेश चौहान, अजय बघेल, बलरामपुर जिले के सिमोन लकड़ा को सहायक उप निरीक्षक ब वर्ग में पदोन्नति दी है.

पढ़ें- सरगुजा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पैरेंट्स को डराया, सरकार से कहा- अभी स्कूल न खोलिए

प्रमोशन से प्रधान आरक्षकों में खुशी

बता दें कि आईजी ने 52 प्रधान आरक्षकों के सहायक उपनिरीक्षक 'अ' वर्ग की पात्रता सूची जारी की थी. जिसमें 16 की पदस्थापना की गई हैं बाकि की एक माह के प्रशिक्षण के बाद की जाएगी. इधर पदोन्नति के बाद प्रधान आरक्षकों में खुशी का माहौल है, सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही सभी ने आईजी को धन्यवाद भी दिया.

सरगुजा: आईजी रतन लाल डांगी ने एक बार फिर से सालों से लंबित पड़े प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति के प्रकरणों को अपनी मंजूरी दे दी है. आईजी ने संभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक ब वर्ग में पदोन्नति दी है. पदोन्नति पाने वाले सभी प्रधान आरक्षक पीपी कोर्स उत्तीर्ण कर चुके है.

आईजी रतन लाल डांगी ने जिन प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति की सूची जारी की है उनके पदोन्नति का प्रकरण साल 2005 से लेकर 2011 के बीच से ही लंबित है. पुलिस महा निदेशक से मिले निर्देश के बाद आईजी ने संभाग के 16 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन पाने वाले सभी प्रधान आरक्षक पीपी कोर्स पूर्ण कर चुके है.

आईजी ने 16 प्रधान आरक्षकों को दी पदोन्नति

आईजी ने जशपुर जिले के बौला राम, त्रिनाथ यादव, उमेश राम, जयसिंघ राम, हरिराम टंडन, कमल किशोर रामटेके, सूरजपुर जिले के देवनारायण यादव, सरगुजा जिले की शशिप्रभा दास, शोभा खन्ना, इसदोर एक्का, कोरिया जिले के नईम खान, सुरेश गुप्ता, धनसाय पैंकरा, दिनेश चौहान, अजय बघेल, बलरामपुर जिले के सिमोन लकड़ा को सहायक उप निरीक्षक ब वर्ग में पदोन्नति दी है.

पढ़ें- सरगुजा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पैरेंट्स को डराया, सरकार से कहा- अभी स्कूल न खोलिए

प्रमोशन से प्रधान आरक्षकों में खुशी

बता दें कि आईजी ने 52 प्रधान आरक्षकों के सहायक उपनिरीक्षक 'अ' वर्ग की पात्रता सूची जारी की थी. जिसमें 16 की पदस्थापना की गई हैं बाकि की एक माह के प्रशिक्षण के बाद की जाएगी. इधर पदोन्नति के बाद प्रधान आरक्षकों में खुशी का माहौल है, सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही सभी ने आईजी को धन्यवाद भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.