सरगुजा: लॉकडाउन की तारीख बढ़ने के बाद अब पुलिस-प्रशासन काम करने की नई योजना बना रहा है. अब शहर को आठ से नौ सेक्टर्स में बांटकर इलाकों की बैरिकेडिंग की जाएगी. आईजी ने इसके लिए एसपी को निर्देश जारी कर दिया है और कलेक्टर के साथ मिलकर रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
शहर को सेक्टर में बांटने के बाद लोग अपनी ही सीमा में रह सकेंगे और इससे बाहर जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सेक्टर के अंदर लोगों को राशन, सब्जी, दवाओं के साथ ही अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी. उन्हें राशन खरीदने के लिए भी सिर्फ अपनी सीमा क्षेत्र में ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकलने की अनुमति होगी.
बेवजह घूमने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान शहर में फालतू घूमने वालों और कर्फ्यू के नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लॉकडाउन का पालन कराने में सबसे ज्यादा परेशानी शहरों में आ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादा समझदारी दिखा रहे हैं, लेकिन शहर में लोग उनके भले के लिए की गई सख्ती और लॉकडाउन को अन्यथा ले रहे हैं.
शहर को 8-9 सेक्टर में बांटकर की जाएगी बैरिकेडिंग
वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग शहर में राशन और सब्जी लेने के नाम पर एक कोने से दूसरे कोने तक घूम रहे हैं, लिहाजा अब शहर को आठ से नौ सेक्टर्स में बांटा जाएगा और बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि लोग एक निश्चित सीमा में ही रहें. कलेक्टर ने बतााया कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि लोगों को उनके सीमा क्षेत्र में राशन और दवाईयां उपलब्ध हो जाए. राशन और दवाएं बुकिंग के बाद घर पहुंच सेवा के तहत पहले से उपलब्ध भी कराई जा रही है. इसके साथ ही हर सेक्टर के मोहल्ले में लोगों को सब्जी मिले, इसका भी ध्यान रखा जाएगा'.