दरअसल, लखनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला थी कि राजपुरी गांव के पास एक संदिग्ध युवक बिना नंबर की स्कूटी लेकर घूम रहा है. युवक स्कूटी की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था. सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की.
युवक को भागते देख पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को धरदबोचा. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रामविलास बताया. उक्त स्कूटी के संबंध में कागजात मांगे जाने पर आरोपी कोई कागज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.