रायपुर : प्रदेश सरकार रामायण काल से जुड़े प्रदेश के सभी स्थलों को राम वन गमन परिपथ विकसित करने का कार्य कर रही (Ram Van Gaman Circuit in Surguja) है. इस परिपथ के महत्वपूर्ण स्थलों के विकास का काम किया जा रहा है. जल्द ही सरगुजा के रामगढ़ में भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी.इसके साथ ही रामगढ़ को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाया जाएगा. इस काम को राज्य का वन विभाग के साथ पर्यटन विभाग मिलकर करेगा.
कितने में बनेगी प्रतिमा :सरगुजा के रामगढ़ को पर्यटन स्थल (Ramgarh Tourist Place of Surguja) के रुप में विकसित करने के लिये लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव के बाद इस कार्य के लिए अभ तक 6.66 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति मिल चुकी है. काम शुरू करने के लिये 2.50 करोड़ रुपयों की पहली किस्त भी आ चुकी है। वन विभाग, पर्यटन विभाग सहित डीएम मद से भी यहां निर्माण कार्य किया जाएगा.
25 फीट ऊंची होगी प्रतिमा : बता दें रामगढ़, राम वन गमन परिपथ का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे पर्यटन और धार्मिक दोनों दृष्टि से विकसित किया जाना है. यहां स्थापित होने जा रही भगवान श्री राम की प्रतिमा 25 फीट ऊंची होगी. इस प्रतिमा का निर्माण 100 हेक्टेयर के ओपन कॉरिडोर में किया (Magnificent statue of Ram in Ramgarh of Surguja) जाएगा. इसके साथ आसपास ही ही कॉटेज, शॉपिंग स्टॉल भी बनाये जायेंगे. भगवान राम की प्रतिमा तक जाने के लिए भव्य मुख्य द्धार का भी यहां निर्माण किया जाएगा.