सरगुजा: बढ़ती महंगाई में पेट्रोल की कीमत भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. ज्यादातर लोग अपनी जॉब (job) की वजह से बाइक से ही सफर करते हैं और पेट्रोल (petrol) की कीमत बढ़ने से इनका आर्थिक नुकसान (economic loss) हो रहा है, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
पेट्रोल की कीमत कम करना तो आम आदमी के बस में नहीं है लेकिन आप अपनी गाड़ी का माइलेज (Mileage) बढ़ा कर अपनी जेब का बोझ कम कर सकते हैं. बाइक का माइलेज कैसे बढ़ेगा? इस बात की जानकारी लेने हम पहुंचे बाइक मैकेनिक अरुण के पास. अरुण ने कई तरीके बताए जिससे आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं. अरुण कहते हैं कि अगर आपकी बाइक कम माइलेज दे रही है तो इसके कार्बेटर को मेंटेन करना होगा.
ऐसे बढ़ा सकेंगे अपनी बाइक का माइलेज
कॉर्बेटर की सफाई, उसमें लगे जेट की सफाई (jet cleaning), एयर फिल्टर की सफाई (air filter cleaning), और कार्बेटर में तेल सप्लाई (oil supply in carburetor) के वॉल्व की सेटिंग से माइलेज (Mileage) बढ़ाया जा सकता है. इस प्रक्रिया को हर 6 महीने में करा लेना चाहिए. नहीं तो आपकी बाइक का माइलेज कम हो जायेगा. इसके साथ ही बाइक चलाते समय भी कुछ सावधानियां बरतने से बाइक माइलेज (Mileage) अधिक देती है. जैसे बाइक चलाते समय क्लच या ब्रेक (Clutch or brake) दबाए नही रखना चाहिए, बेवजह एक्सिलरेटर को नहीं घूमाना चाहिए, इन सबका स्तेमाल आवश्यकता के अनुसार ही करना चाहिए.
बाजारों के किट से बचें
वहीं, बाजार में माइलेज बढ़ाने के नाम पर बिकने वाली किट के संबंध में मैकेनिक अरुण ने कहा है की वह किट माइलेज (Mileage) नहीं बढ़ाती हैं. बल्कि उससे आपकी गाड़ी को अन्य नुकसान होते हैं. लिहाजा इस तरह के प्रलोभन में ना आयें और कोई ऐसी चीज अलग से गाड़ी में ना लगाएं. बहरहाल, तो अगर आप भी अपनी गाड़ी का माइलेज (Mileage) बढ़ाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी मैकेनिक (mechanic) से संपर्क करें और बाइक का कार्बोरेटर (carburetor), एयर फिल्टर साफ कराएं, जिससे आपकी गाड़ी का माइलेज बढ़ जाएगा और आपके जेब से कम पैसे खर्च होंगे.