ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई में कैसे बढ़ाएं अपनी गाड़ियों का माइलेज? मैकेनिक की सलाह से करें हर रोज बड़ी बचत - वॉल्व की सेटिंग से माइलेज

बढ़ती महंगाई में पेट्रोल (petrol) के दान आसमान छू रहे हैं. ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. अगर आप कुछ एहतियात बरतकर अपने पेट्रोल (petrol) की खपत पर अंकुश लगा लें तो शायद महंगे तेल के कीमतों का आपकी जेब पर खासा असर देखने को नहीं मिलेगा.

How to increase the mileage of your vehicles in rising inflation
बढ़ती महंगाई में कैसे बढ़ाएं अपनी गाड़ियों का माइलेज
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 9:17 PM IST

सरगुजा: बढ़ती महंगाई में पेट्रोल की कीमत भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. ज्यादातर लोग अपनी जॉब (job) की वजह से बाइक से ही सफर करते हैं और पेट्रोल (petrol) की कीमत बढ़ने से इनका आर्थिक नुकसान (economic loss) हो रहा है, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.

पेट्रोल की कीमत कम करना तो आम आदमी के बस में नहीं है लेकिन आप अपनी गाड़ी का माइलेज (Mileage) बढ़ा कर अपनी जेब का बोझ कम कर सकते हैं. बाइक का माइलेज कैसे बढ़ेगा? इस बात की जानकारी लेने हम पहुंचे बाइक मैकेनिक अरुण के पास. अरुण ने कई तरीके बताए जिससे आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं. अरुण कहते हैं कि अगर आपकी बाइक कम माइलेज दे रही है तो इसके कार्बेटर को मेंटेन करना होगा.

ऐसे बढ़ा सकेंगे अपनी बाइक का माइलेज

कॉर्बेटर की सफाई, उसमें लगे जेट की सफाई (jet cleaning), एयर फिल्टर की सफाई (air filter cleaning), और कार्बेटर में तेल सप्लाई (oil supply in carburetor) के वॉल्व की सेटिंग से माइलेज (Mileage) बढ़ाया जा सकता है. इस प्रक्रिया को हर 6 महीने में करा लेना चाहिए. नहीं तो आपकी बाइक का माइलेज कम हो जायेगा. इसके साथ ही बाइक चलाते समय भी कुछ सावधानियां बरतने से बाइक माइलेज (Mileage) अधिक देती है. जैसे बाइक चलाते समय क्लच या ब्रेक (Clutch or brake) दबाए नही रखना चाहिए, बेवजह एक्सिलरेटर को नहीं घूमाना चाहिए, इन सबका स्तेमाल आवश्यकता के अनुसार ही करना चाहिए.

नगरीय निकायों में 50 % महिला आरक्षण को मंजूरी, पहले सूबे में थीं 1076 अब 1630 महिला पार्षद की होगी भागीदारी

बाजारों के किट से बचें

वहीं, बाजार में माइलेज बढ़ाने के नाम पर बिकने वाली किट के संबंध में मैकेनिक अरुण ने कहा है की वह किट माइलेज (Mileage) नहीं बढ़ाती हैं. बल्कि उससे आपकी गाड़ी को अन्य नुकसान होते हैं. लिहाजा इस तरह के प्रलोभन में ना आयें और कोई ऐसी चीज अलग से गाड़ी में ना लगाएं. बहरहाल, तो अगर आप भी अपनी गाड़ी का माइलेज (Mileage) बढ़ाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी मैकेनिक (mechanic) से संपर्क करें और बाइक का कार्बोरेटर (carburetor), एयर फिल्टर साफ कराएं, जिससे आपकी गाड़ी का माइलेज बढ़ जाएगा और आपके जेब से कम पैसे खर्च होंगे.

सरगुजा: बढ़ती महंगाई में पेट्रोल की कीमत भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. ज्यादातर लोग अपनी जॉब (job) की वजह से बाइक से ही सफर करते हैं और पेट्रोल (petrol) की कीमत बढ़ने से इनका आर्थिक नुकसान (economic loss) हो रहा है, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.

पेट्रोल की कीमत कम करना तो आम आदमी के बस में नहीं है लेकिन आप अपनी गाड़ी का माइलेज (Mileage) बढ़ा कर अपनी जेब का बोझ कम कर सकते हैं. बाइक का माइलेज कैसे बढ़ेगा? इस बात की जानकारी लेने हम पहुंचे बाइक मैकेनिक अरुण के पास. अरुण ने कई तरीके बताए जिससे आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं. अरुण कहते हैं कि अगर आपकी बाइक कम माइलेज दे रही है तो इसके कार्बेटर को मेंटेन करना होगा.

ऐसे बढ़ा सकेंगे अपनी बाइक का माइलेज

कॉर्बेटर की सफाई, उसमें लगे जेट की सफाई (jet cleaning), एयर फिल्टर की सफाई (air filter cleaning), और कार्बेटर में तेल सप्लाई (oil supply in carburetor) के वॉल्व की सेटिंग से माइलेज (Mileage) बढ़ाया जा सकता है. इस प्रक्रिया को हर 6 महीने में करा लेना चाहिए. नहीं तो आपकी बाइक का माइलेज कम हो जायेगा. इसके साथ ही बाइक चलाते समय भी कुछ सावधानियां बरतने से बाइक माइलेज (Mileage) अधिक देती है. जैसे बाइक चलाते समय क्लच या ब्रेक (Clutch or brake) दबाए नही रखना चाहिए, बेवजह एक्सिलरेटर को नहीं घूमाना चाहिए, इन सबका स्तेमाल आवश्यकता के अनुसार ही करना चाहिए.

नगरीय निकायों में 50 % महिला आरक्षण को मंजूरी, पहले सूबे में थीं 1076 अब 1630 महिला पार्षद की होगी भागीदारी

बाजारों के किट से बचें

वहीं, बाजार में माइलेज बढ़ाने के नाम पर बिकने वाली किट के संबंध में मैकेनिक अरुण ने कहा है की वह किट माइलेज (Mileage) नहीं बढ़ाती हैं. बल्कि उससे आपकी गाड़ी को अन्य नुकसान होते हैं. लिहाजा इस तरह के प्रलोभन में ना आयें और कोई ऐसी चीज अलग से गाड़ी में ना लगाएं. बहरहाल, तो अगर आप भी अपनी गाड़ी का माइलेज (Mileage) बढ़ाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी मैकेनिक (mechanic) से संपर्क करें और बाइक का कार्बोरेटर (carburetor), एयर फिल्टर साफ कराएं, जिससे आपकी गाड़ी का माइलेज बढ़ जाएगा और आपके जेब से कम पैसे खर्च होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.