अंबिकापुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड में एक महिला लेक्चरर से ठग ने 50 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठग ने महिला को कॉल कर उनके भाई के खाते में पैसे ट्रांसफर करन के नाम पर एटीएम नंबर और क्यूआर कोड के जरिए ठगी की है. जब महिला को ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने गांधीनगर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की.
गांधीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुंदुरडिहारी धोबीपारा निवासी अंजली यादव सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड में लेक्चरर के पद पर पदस्थ है. 14 मई को महिला को फोन आया कि और खुद को ठग ने महिला का जीजा बताकर उसके भाई के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. इसके साथ ही बताया कि एक दोस्त को डिलीवरी के लिए पैसों की जरूरत है. उसके भाई के अकांउट में पैसे ट्रांसफर करने है जो उसके दोस्त को देना है वह भोपाल में फंस गया है.
ठग ने झांसे में लेकर मांगा एटीएम पिन
इस तरह ठग ने महिला को अपने झांसे में ले लिया और क्यूआर कोड के साथ एटीएम का पिन मांगा. महिला ने उसे पिन और क्यूआर कोड की जानकारी दे दी.जिसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि इस खाते में 1500 से अधिक नहीं जा पा रहा है. जिसके बाद महिला ने फिर उसे अपने आईसीआईसीआई बैंक के खाता नंबर की जानकारी और एटीएम पिन और क्यूआर कोड आने पर उसे भी स्कैन कर जानकारी दे दी. क्यूआर कोड की जानकारी देने के साथ ही महिला के खाते से 44 हजार 89 रुपए कट गए. इसके साथ ही उनके एसबीआई खाते से 6 हजार 500 रुपए कट गए.
पढ़ें- बेहद खूबसूरत है सरगुजा, इस VIDEO में देखिए अनछुए पर्यटन स्थल
महिला के दो खातों से 50 हजार 589 रुपए पार
इस तरह महिला के दो खातों से 50 हजार 589 रुपए कट गए. रुपए कटने के बाद जब महिला को ठगी की जानकारी हुई तो उसने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.