सरगुजा : छत्तीसगढ़ में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं. शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा यूनीवर्सल हेल्थ केयर की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कीमोथेरेपी शुरू किए जाने के बाद अब यहां प्रशामक देखभाल केंद्र (पेन एवं पैलिएटिव सेंटर) खोला गया है. विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ इसके लिये 5 बेड की व्यवस्था अलग से की गई है. इसका सारा खर्चा रेड क्रॉस सोसायटी दे रही है. इस सुविधा के मिलने के बाद लोगों को बड़े शहर और महंगे अस्पताल से मुक्ति मिलेगी.
रेडक्रॉस उठा रही खर्च
इस केंद्र को खोलने में जो खर्च आया है उसे रेडक्रॉस सोसायटी वहन करेगी. रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के प्रयास से यह केंद्र यहां खोला गया है. जिसमें समस्त जांच और इलाज बिल्कुल निशुल्क होगा. इस बीमारी के इलाज के लिये एक विशेषज्ञ चिकित्सक भी यहां पदस्थ कर दिया गया हैं. सभी दवाइयां सीजीएमएससी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. ज्यादा गंभीर मरीज के उपचार के लिए डॉक्टर पेलियम इंडिया फाउंडेशन से ऑनलाइन सर्विसेज ले सकेंगी और मरीजों को बेहतर रिजल्ट दिया जायेगा. इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुये घर जाकर सेवा देने की योजना भी शुरू की गई है. कई बार ऐसे मरीज भी होते हैं जो दर्द के कारण अपने बिस्तर से हिल तक नहीं सकते ऐसे लोगों का इलाज उनके घर पर ही जाकर किया जाएगा.
ETV भारत की खबर का असर : माता राजमोहनी देवी के सपने को सच करने की शुरू हुई कोशिश
एक अच्छी शरुआत नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र ने की है. प्रशामक देखभाल केंद्र प्राथमिक तौर पर शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी एक सेप्रेट माइनर ओटी और इस नई व्यवस्था का सेटअप तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है की बहुत जल्द यहां बेहतर सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी.