ETV Bharat / city

सरगुजा के दरिमा में पिता पर नवजात की हत्या का आरोप - दरिमा में पिता पर नवजात की हत्या का आरोप

Surguja crime news सरगुजा के दरिमा में एक वहशी पिता ने अपनी नवजात की जान ले ली. आरोपी की पत्नी ने ये आरोप अपने पति पर लगाया है. पुलिस नवजात के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. Father accused of kills newborn in Darima

Father accused of kills newborn in Darima
सरगुजा के दरिमा में नवजात की हत्या
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:42 PM IST

सरगुजा : जिले में इन दिनों अपराध के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे निपटना पुलिस के लिये भी बड़ी चुनौती है. जिले में लोग अपने ही बच्चों या परिजन मी हत्या कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर आया है. एक महिला मानमती ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि मासूम बच्ची और उसे पति सुमेंन्द्र नागेसिया ने इतना पीटा कि नवजात की मौत हो गई. मामला ग्राम मोहनपुर थाना दरिमा क्षेत्र की है. Father accused of kills newborn in Darima

मायके जाने को लेकर हुआ विवाद: मृत नवजात की मां मानमती ने बताया "साल 2018 में दरिमा के ग्राम मोहनपुर निवासी सुमेन्द्र के साथ लव मैरिज हुई. दोनों की एक बच्ची भी हुई जो 22 दिन की थी. 31 अगस्त को पति सुमेन्द्र ने पत्नी को मायके जाने की बात कही. जिस पर पत्नी ने बच्ची होने पर कमजोरी की बात कहकर जाने से मना कर दिया और ठीक होने पर जाने की बात कही.

धमतरी के सिहावा में ठेकेदार की निर्मम हत्या

नवजात के कान के पास लगी चोट: मायके जाने की बात पर पति लड़ाई झगड़ा कर हाथ मुक्के से मारने पीटने लगा. 1 सितंबर की रात करीब 11 बजे पति सुमेन्द्र अपने भाई चंदा के साथ घर आया और चंदा के जाने के बाद मायके क्यों नहीं गई कहकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. तभी 22 दिन की मासूम पूर्णिमा के बाएं कान में लात मुक्का लग गया.

देर से पहुंचे अस्पताल: रात होने पर मासूम को इलाज के लिये नहीं ले जाया गया. 2 सितम्बर की सुबह पति मायके जाने की बात कह कर शराब के नशे में मारपीट करने लगा. जिसके बाद नवजात की मां मानमती ने निजी वाहन से बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. आगे की जांच के लिए विवेचना संबंधित थाने को भेज दी गई है. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण होने की बात कह रही है.

रिपोर्ट का इंतजार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इस मामले में बताया " दरिमा थाना क्षेत्र में एक 22 दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई है. मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ सकेगी.


सरगुजा : जिले में इन दिनों अपराध के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे निपटना पुलिस के लिये भी बड़ी चुनौती है. जिले में लोग अपने ही बच्चों या परिजन मी हत्या कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर आया है. एक महिला मानमती ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि मासूम बच्ची और उसे पति सुमेंन्द्र नागेसिया ने इतना पीटा कि नवजात की मौत हो गई. मामला ग्राम मोहनपुर थाना दरिमा क्षेत्र की है. Father accused of kills newborn in Darima

मायके जाने को लेकर हुआ विवाद: मृत नवजात की मां मानमती ने बताया "साल 2018 में दरिमा के ग्राम मोहनपुर निवासी सुमेन्द्र के साथ लव मैरिज हुई. दोनों की एक बच्ची भी हुई जो 22 दिन की थी. 31 अगस्त को पति सुमेन्द्र ने पत्नी को मायके जाने की बात कही. जिस पर पत्नी ने बच्ची होने पर कमजोरी की बात कहकर जाने से मना कर दिया और ठीक होने पर जाने की बात कही.

धमतरी के सिहावा में ठेकेदार की निर्मम हत्या

नवजात के कान के पास लगी चोट: मायके जाने की बात पर पति लड़ाई झगड़ा कर हाथ मुक्के से मारने पीटने लगा. 1 सितंबर की रात करीब 11 बजे पति सुमेन्द्र अपने भाई चंदा के साथ घर आया और चंदा के जाने के बाद मायके क्यों नहीं गई कहकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. तभी 22 दिन की मासूम पूर्णिमा के बाएं कान में लात मुक्का लग गया.

देर से पहुंचे अस्पताल: रात होने पर मासूम को इलाज के लिये नहीं ले जाया गया. 2 सितम्बर की सुबह पति मायके जाने की बात कह कर शराब के नशे में मारपीट करने लगा. जिसके बाद नवजात की मां मानमती ने निजी वाहन से बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. आगे की जांच के लिए विवेचना संबंधित थाने को भेज दी गई है. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण होने की बात कह रही है.

रिपोर्ट का इंतजार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इस मामले में बताया " दरिमा थाना क्षेत्र में एक 22 दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई है. मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ सकेगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.