कोरिया : चिरमिरी नगर निगम ( Chirmiri Municipal Corporation of Korea) में डस्टबिन खरीदी में घोटाला करने का आरोप लग रहा है. चौदहवें वित्त आयोग की मद से ट्विन डस्टबिन की खरीदी की गई थी. लगभग 39 लाख रुपए की खरीदी की गई डस्टबिन की क्वालिटी जहां स्तरहीन है तो वहीं दूसरी ओर 7 हजार रुपए की एक डस्टबिन खरीदी गई है. जिन्हें 40 वार्डों में लगाया गया है.अब घोटाले की बात सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है.
निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप : चिरमिरी नगर निगम के अधिकारियों और निगम सरकार ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार किया है. यह आरोप नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने लगाया है. ट्विन डस्टबिन में मानक अनुसार गुणवत्ता नहीं है . नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री, कोरिया कलेक्टर ,निगमायुक्त से जांच की मांग की है. कांग्रेस के जिला महामंत्री ने भी अपनी निगम सरकार पर आरोप लगाया है कि जनता के पैसे का दुरुपयोग (Dustbin purchase scam in Chirmiri Corporation ) किया गया. यही नहीं जहां डस्टबिन की जरूरत थी वहां ना लगाकर झाड़ियों के बीच में डस्टबिन लगा दी गई.
ये भी पढ़ें- कोरिया में विकास कार्य न होने से निगम के खिलाफ पार्षद बबिता सिंह ने खोला मोर्चा
पूर्व महापौर का भी आरोप : पूर्व महापौर के डमरु रेड्डी ने भी नगर निगम के अधिकारी पर अपने जेबें गरम करने का आरोप (Smell of corruption in Chirmiri Corporation) लगाया है. चिरमिरी नगर निगम कांग्रेस महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर हमने ट्विन डस्टबिन चिरमिरी निगम के 40 वार्ड में लगाए हैं. अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच का विषय है. जांच कराएंगे. चिरमिरी निगम आयुक्त विजेंद्र कुमार सारथी से जब हमने मामले में जवाब मांगा जवाब देने से मना कर दिया.