अंबिकापुर : जिले के विकासखंड बतौली की ग्राम पंचायत माजा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और टीम ने पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में मिसाल कायम की है, इनके अच्छे काम के लिए शुक्रवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कन्वेंशन हॉल में दो लाख पचास हजार रुपए की इनामी राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिए देकर सम्मानित किया.
कुपोषण को दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयास
सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गरम भोजन, अंडा, तेल में तली हुई सोयाबीन का सेवन कराया जा रहा है. कलेक्टर ने जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाइजर, मितानिन और ANM की टीम बनाकर जिले में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दिलाई है.
पढ़ें - कान्हा के जन्मोत्सव के लिए सज गया है 150 साल पुराना ये मंदिर
इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायत माजा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम ने अपने क्षेत्र में 5 कुपोषित बच्चों को सौ प्रतिशत कुपोषित मुक्त कराया है, अब इस गांव में एक भी बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं है.