ETV Bharat / city

सरगुजा में 3 एक्टिव केस, बिशुनपुर क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

प्रयागराज से सरगुजा आए छात्र का आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सुरक्षा के लिहाज से उसके परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर पूरे बिशुनपुर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

bishunpur-area-containment-zone-declared-after-3-active-cases-in-sarguja
कोविड अस्पताल फाइल फोटो
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:54 AM IST

Updated : May 22, 2020, 1:19 PM IST

सरगुजा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले पांच दिनों के भीतर तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. ये छात्र उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से लौटकर आया था. अस्पताल में उसका रैपिड टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था. इसके बाद उसका RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन) टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. गुरुवार की सुबह युवक की रिपोर्ट आई जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. खबर मिलते ही गंगापुर बिशुनपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

सरगुजा में तीन कोरोना के एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं प्रशासन ने इलाके को सील करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू दिया है. इसके साथ ही युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. पहले मोमिनपुरा में अहमदाबाद से आई महिला, फिर मैनपाट में लैलूंगा से आए मजदूर के बाद अब उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से लौटकर आए युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

प्रयागराज में पढ़ता था युवक

शहर के गांगपुर कन्या परिसर रोड निवासी 21 साल का ये युवक नमनाकला के अपने मित्र के साथ प्रयागराज में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था, जहां वो लॉकडाउन के कारण फंस गया था. युवक और उसका मित्र निजी वाहन से 15 मई को ही वापस सरगुजा लौटे थे. वापस लौटने के बाद दोनों युवकों ने अस्पताल में जाकर रैपिड टेस्ट किट से जांच कराई था और दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

युवक का आरटी पीसीआर टेस्ट आया पॉजिटिव

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने युवकों के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भी सैंपल लिए थे. बताया जा रहा है कि ग्रीन जोन से आने और रैपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण ही उन्हें होम आइसोलेट किया गया था और उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. युवक की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है.

युवक के परिजन भेजे गए क्वॉरेंटाइन सेंटर

इधर युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर युवक के घर में उसके माता-पिता और उसकी छोटी बहन को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. वहीं युवक के परिवार ने अपने मकान के एक हिस्से को किराए में दिया है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसमें रहने वाले 4 लोगों को भी क्वारेंटाइन किया है. वहीं युवक के मित्र को प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं.

युवक के माता-पिता हैं एलआईसी कर्मी

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजन एलआईसी में काम करते हैं और युवक के प्रयागराज से आने के बाद वे लगातार कार्यालय जा रहे थे. ऐसे में अब सामुदायिक संक्रमण की चिंता लोगों को सता रही है. प्रशासन का दावा है कि युवक का सिर्फ अपने परिजन से संपर्क हुआ है, लेकिन उनके परिजन कितने लोगों के संपर्क में आए हैं, फिलहाल इसका कोई आंकड़ा नहीं है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सेकेंडरी कॉन्टैक्ट लिस्ट बनाने के लिए क्षेत्र और उनसे जुड़े लोगों की सूची बना रही है.

बिशुनपुर क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए मरीज के निवास स्थान बिशुनपुर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्रियों की सुविधा नगर निगम मुहैया कराएगी. इसके लिए लोग नगर निगम के नंबर पर संपर्क कर राशन, दवाईयां और अन्य सामग्री मंगवा सकते हैं. उन्हें घर पहुंच सेवा दी जाएगी, लेकिन सामग्री का मूल्य उन्हें बिल के अनुसार भुगतान करना होगा. इसके साथ ही बिशनपुर में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इस क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें- आदिवासियों की आर्थिक स्थिति सुधारने पर हो रहा काम : रेणुका सिंह

पांच कोरोना मरीजों का उपचार, जिले में 3 एक्टिव केस

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अंबिकापुर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 21 मई की शाम 4 बजे तक अंबिकापुर में 5 कोविड 19 के मरीज भर्ती हैं. 20 मई को रात में मैनपाट से एक और 21 मई को दोपहर में एक अन्य मरीज को बिशुनपुर क्षेत्र से भर्ती कराया गया है. वर्तमान में 4 पुरुष और एक महिला कोविड अस्पताल में भर्ती है. चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों की सतत निगरानी और उनका इलाज कर रहे हैं. मरीजों का बीपी, पल्स और ऑक्सीजन सैचुरेशन समेत अन्य वाईटल्स सामान्य हैं.

सरगुजा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले पांच दिनों के भीतर तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. ये छात्र उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से लौटकर आया था. अस्पताल में उसका रैपिड टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था. इसके बाद उसका RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन) टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. गुरुवार की सुबह युवक की रिपोर्ट आई जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. खबर मिलते ही गंगापुर बिशुनपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

सरगुजा में तीन कोरोना के एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं प्रशासन ने इलाके को सील करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू दिया है. इसके साथ ही युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. पहले मोमिनपुरा में अहमदाबाद से आई महिला, फिर मैनपाट में लैलूंगा से आए मजदूर के बाद अब उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से लौटकर आए युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

प्रयागराज में पढ़ता था युवक

शहर के गांगपुर कन्या परिसर रोड निवासी 21 साल का ये युवक नमनाकला के अपने मित्र के साथ प्रयागराज में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था, जहां वो लॉकडाउन के कारण फंस गया था. युवक और उसका मित्र निजी वाहन से 15 मई को ही वापस सरगुजा लौटे थे. वापस लौटने के बाद दोनों युवकों ने अस्पताल में जाकर रैपिड टेस्ट किट से जांच कराई था और दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

युवक का आरटी पीसीआर टेस्ट आया पॉजिटिव

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने युवकों के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भी सैंपल लिए थे. बताया जा रहा है कि ग्रीन जोन से आने और रैपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण ही उन्हें होम आइसोलेट किया गया था और उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. युवक की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है.

युवक के परिजन भेजे गए क्वॉरेंटाइन सेंटर

इधर युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर युवक के घर में उसके माता-पिता और उसकी छोटी बहन को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. वहीं युवक के परिवार ने अपने मकान के एक हिस्से को किराए में दिया है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसमें रहने वाले 4 लोगों को भी क्वारेंटाइन किया है. वहीं युवक के मित्र को प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं.

युवक के माता-पिता हैं एलआईसी कर्मी

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजन एलआईसी में काम करते हैं और युवक के प्रयागराज से आने के बाद वे लगातार कार्यालय जा रहे थे. ऐसे में अब सामुदायिक संक्रमण की चिंता लोगों को सता रही है. प्रशासन का दावा है कि युवक का सिर्फ अपने परिजन से संपर्क हुआ है, लेकिन उनके परिजन कितने लोगों के संपर्क में आए हैं, फिलहाल इसका कोई आंकड़ा नहीं है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सेकेंडरी कॉन्टैक्ट लिस्ट बनाने के लिए क्षेत्र और उनसे जुड़े लोगों की सूची बना रही है.

बिशुनपुर क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए मरीज के निवास स्थान बिशुनपुर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्रियों की सुविधा नगर निगम मुहैया कराएगी. इसके लिए लोग नगर निगम के नंबर पर संपर्क कर राशन, दवाईयां और अन्य सामग्री मंगवा सकते हैं. उन्हें घर पहुंच सेवा दी जाएगी, लेकिन सामग्री का मूल्य उन्हें बिल के अनुसार भुगतान करना होगा. इसके साथ ही बिशनपुर में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इस क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें- आदिवासियों की आर्थिक स्थिति सुधारने पर हो रहा काम : रेणुका सिंह

पांच कोरोना मरीजों का उपचार, जिले में 3 एक्टिव केस

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अंबिकापुर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 21 मई की शाम 4 बजे तक अंबिकापुर में 5 कोविड 19 के मरीज भर्ती हैं. 20 मई को रात में मैनपाट से एक और 21 मई को दोपहर में एक अन्य मरीज को बिशुनपुर क्षेत्र से भर्ती कराया गया है. वर्तमान में 4 पुरुष और एक महिला कोविड अस्पताल में भर्ती है. चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों की सतत निगरानी और उनका इलाज कर रहे हैं. मरीजों का बीपी, पल्स और ऑक्सीजन सैचुरेशन समेत अन्य वाईटल्स सामान्य हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.