सरगुजा : छत्तीसगढ़ में 18+ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. वैक्सीनेशन के 2 दिन बाद ही कालाबाजारी की खबर सामने आई है. रविवार की शाम अंबिकापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर एक निजी अस्पताल ने लोगों से रुपये लेना शुरू कर दिया था. अस्पताल में 500 से 1000 रुपये लेकर 18 से 44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए कमलेश नेत्रालय को सील कर दिया है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले शख्स पर दर्ज हुई FIR
अंबिकापुर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 मई से 18+ लोगों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. चोपड़ा पारा के कमलेश नेत्रालय को 45+ लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी. रविवार को विभाग को सूचना मिली की अस्पताल में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. शिकायत पर विभाग ने जांच शुरू की. जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है.
वैक्सीन जब्त, अस्पताल सील
शहर में 18+ टीकाकरण के लिए 3 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने और रुपये लेकर वैक्सीनेशन करने वाले अस्पताल पर कार्रवाई की है. टीम ने अस्पताल से भारी मात्रा में वैक्सीन जब्त की है. एसडीएम प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की. एसडीएम ने बताया कि वैक्सीन जब्त कर अस्पताल को सील कर दिया गया है. जांच के बाद अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.