सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन एक नया रिकार्ड बन रहा है. गुरुवार को शहर सहित जिलेभर में 50 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी, लेकिन शनिवार को एक दिन में कोरोना के 62 मामले सामने आए है और अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात की जाए तो यह संख्या 112 पर जा पहुंची है. लॉक डाउन खुलने के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण के केस में तेजी आ रही है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. तेजी से हो रही जांच के कारण संक्रमण के केस उतनी ही तेजी से सामने आ रहे है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: अब निजी अस्पतालों में भी खुद के खर्च से करा सकते हैं कोरोना का इलाज
गुरुवार को शहर में एक साथ 50 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. जो शहर के बीच के विभिन्न वार्डों के रहने वाले है, लेकिन शनिवार को फिर से शहर में एक साथ 62 मरीजों की पहचान हुई है. बताया जा रहा है कि शहर के तकिया रोड से 11, मरीन ड्राइव बैंक कॉलोनी से 6, खरसिया नाका से 1, फतेहपुर सुखरी से 1, लक्ष्मीपुर बंजारी से 1, इंडस इन्ड बैंक से 6 कर्मचारी, वसुंधरा सिटी से 1, महामाया चौक से 1, तुर्रापानी से 3, सीआरपीएफ कैम्प मेंड्राकला से 3, गांधीनगर से 3, देवीगंज रोड से 3, जयस्तंभ चौक से 1, प्रतापपुर नाका से 3, केनाबांध से 2, फुन्दूरडिहारी से 1, सत्तीपारा से 1, ग्राम करजी से 1, शिकारी रोड से 1, बौरीपारा से 1, कमोदाविहार से 1, पुलिस लाइन से 1, पर्राडाड़ से 1, भगवानपुर से 1, वसुंधरा सन सिटी से 1, गोधनपुर से 1 और ग्राम खाला कतकालो से 1 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. अब तक इन नए मरीजों की पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है और स्वास्थ्य विभाग उनकी जानकारी एकत्रित करने के साथ ही मरीजों को कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की प्रकिया शुरू कर दी है.
आंकड़ों में हो रहे बदलाव
मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन और सर्विलेंस टीम के जारी की जाने वाली सूची में प्रतिदिन अंतर नजर आ रहा है.अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार को जो रिपोर्ट जारी की थी, उसमें एक दिन में सिर्फ 17 मरीजों की जानकारी दी गई जबकि कल 50 मरीज सामने आए थे. शुक्रवार को शहर में सिर्फ 3 नए संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है जबकि शनिवार पहले शिफ्ट में 58 फिर 4 मरीजों की पहचान की गई है. अधिकारियों का कहना है कि उनकी रिपोर्ट शाम 5 बजे तक की होती है, लेकिन बड़ी संख्या में मरीज सुबह में ही संक्रमित मिल चुके थे, उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने के बाद भी प्रबंधन ने आंकड़ों में हेरफेर कर जानकारी जारी की गई.