ETV Bharat / city

सरगुजा में 9 जवानों समेत 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान - CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव

सरगुजा जिले में रविवार देर रात को 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 9 जवान भी शामिल हैं. जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब अभियान चलाकर जवानों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है.

59-corona-positive-found-including-9-jawans-in-surguja
9 जवान पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:16 AM IST

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को अंबिकापुर समेत पूरे जिले से 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. संक्रमितों में CRPF कैंप के 9 जवान भी शामिल हैं. कैंप में जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अब अभियान चलाकर जवानों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें- सरगुजा:सर्किट हाउस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, VIP पर मंडराया संक्रमण का खतरा

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो चुका है. इस तरह संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर कार्य कर रहा है. सरगुजा जिले में कुल मरीजों की बात करें, तो संख्या 680 हो गई है. जिले में मेंड्रा कला के CRPF कैंप में 9 संक्रमित मिले हैं. शनिवार को तहसील कार्यालय, सर्किट हाउस और PWD विभाग के कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद से ही विभागों में हड़कंप मच गया था. इसके बाद 9 जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला सभी जवानों की टेस्टिंग की तैयारी में जुट गया है.

रविवार को इन इलाकों में मिले पॉजिटिव मरीज

शहर के गोधनपुर, परसा अदानी, गांधीनगर पानी टंकी, गांधीचौक, मायापुर, नर्मदापारा, विशुनपुर, कदम्बी चौक, विशुनपुर पावर हाउस, पॉलिटेक्निक कॉलोनी, पटपरिया, भगवानपुर, अंबिकापुर, भाटापारा, महादेव गली, बंसत गली, बौरीपारा, चांदनी चौक, नावापारा, सिंचाई कॉलोनी और उदयपुर के एक-एक मरीज, मेडिकल कॉलेज और सरईटिकरा के दो-दो मरीज, कोट मैनपाट, सत्तीपारा और चोपड़ापारा के तीन-तीन मरीजों के अलावा देर शाम वसुंधरा विहार से 2, गोधनपुर वसुंधराविहार से 1, नवापारा से 4, इंदिरानगर से 1, मिशन चौक से 1, गंगापुर हाउसिंग बोर्ड के 5 व डीसी रोड से 1 मरीज की पुष्टि हुई है.

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को अंबिकापुर समेत पूरे जिले से 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. संक्रमितों में CRPF कैंप के 9 जवान भी शामिल हैं. कैंप में जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अब अभियान चलाकर जवानों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें- सरगुजा:सर्किट हाउस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, VIP पर मंडराया संक्रमण का खतरा

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो चुका है. इस तरह संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर कार्य कर रहा है. सरगुजा जिले में कुल मरीजों की बात करें, तो संख्या 680 हो गई है. जिले में मेंड्रा कला के CRPF कैंप में 9 संक्रमित मिले हैं. शनिवार को तहसील कार्यालय, सर्किट हाउस और PWD विभाग के कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद से ही विभागों में हड़कंप मच गया था. इसके बाद 9 जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला सभी जवानों की टेस्टिंग की तैयारी में जुट गया है.

रविवार को इन इलाकों में मिले पॉजिटिव मरीज

शहर के गोधनपुर, परसा अदानी, गांधीनगर पानी टंकी, गांधीचौक, मायापुर, नर्मदापारा, विशुनपुर, कदम्बी चौक, विशुनपुर पावर हाउस, पॉलिटेक्निक कॉलोनी, पटपरिया, भगवानपुर, अंबिकापुर, भाटापारा, महादेव गली, बंसत गली, बौरीपारा, चांदनी चौक, नावापारा, सिंचाई कॉलोनी और उदयपुर के एक-एक मरीज, मेडिकल कॉलेज और सरईटिकरा के दो-दो मरीज, कोट मैनपाट, सत्तीपारा और चोपड़ापारा के तीन-तीन मरीजों के अलावा देर शाम वसुंधरा विहार से 2, गोधनपुर वसुंधराविहार से 1, नवापारा से 4, इंदिरानगर से 1, मिशन चौक से 1, गंगापुर हाउसिंग बोर्ड के 5 व डीसी रोड से 1 मरीज की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.