सरगुजा : छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर के पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समुदाय के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों की भर्ती की है. जशपुर के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक में इस संबंध में अनुमोदन किया था.
जशपुर जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि मंत्री अमरजीत भगत के अनुमोदन के बाद 67 पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के युवकों भर्ती की गई है. शासन ने इनकी नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए हैं. बता दें कि एक दिन में ही पहली बार इतने लोगों की भर्ती की गई है.
10 हजार रुपये मिलेगा वेतन
शासन की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार इन्हें सात महीने के लिए नियुक्त किया गया है. इन्हें शासन की तरफ से हर महीने 10 हज़ार रुपए निश्चित वेतन दिया जाएगा.
डीएमएफ मद से दिया जाएगा वेतन
गौरतलब है कि पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के लोग सरकार द्वारा संरक्षित विशेष जनजाति की श्रेणी में आते हैं. इन युवकों की नियुक्ति विशेष अतिथि शिक्षक की गई है. इन्हें जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से वेतन दिया जाएगा.
प्रभारी मंत्री ने कही ये बात
जशपुर जिले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ के उत्थान में हर वर्ग के नागरिकों के उत्थान के प्रयास करने होंगे. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार डीएमएफ मद का उपयोग विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य ज़रूरी कार्यों के लिये प्राथमिकता के साथ किया जाएगा.