ETV Bharat / briefs

बेमेतरा: सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - Theft case

बेमेतरा में सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग समेत अन्य दो आरोपी गिरफ्तार है.

Theft accused arrested
चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:49 PM IST

बेमेतरा: शहर में लगातार एक के बाद एक हुई चोरी का खुलासा हुआ है. सिटी कोतवाली पुलिस ने लगातार नगर में सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 2 चोरों को धर दबोचा है. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Theft accused arrested
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

नगर में गुरुवार और शुक्रवार को चोरी के 3 मामले सामने आए थे. पहले मामले में शिशु मंदिर सिंघौरी में रहने वाले दीनबंधु देवांगन के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था, जहां से चोरों ने पूजा के कमरे में रखे 1 हजार रुपये लेकर भाग रहे थे, तभी घर से बाहर निकलते पड़ोसियों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नगर पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची. दूसरा मामला सिंघौरी के ही हेमंत राजपूत के घर का है, जहां सूने मकान का ताला तोड़ चोरों ने चांदी की गणेश मूर्ति जिसकी कीमत करीब 600 रुपये और 700 रुपये नकद ले उड़े. मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तीसरा मामला सुपरमार्केट कोबिया के पास रहने वाले राघवेंद्र कुमार के सूनसान घर में ताला तोड़ कर आलमारी के नकद रुपयों की चोरी की गई थी. मामले में पीड़ित ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ें :- कांकेर: नक्सलियों में दिखा कोरोना का भय, बैनर लगा सुरक्षाबलों को दे रहे वापस लौटने की चेतावनी

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
चोरी के तीनों ही मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने नाबालिग और दो अन्य आरोपी सुरेश पटेल और पंकज पांडेय से पूछताछ की. इस दौरान तीनों ने चोरी करना कबूल किया है. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वहीं नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

बेमेतरा: शहर में लगातार एक के बाद एक हुई चोरी का खुलासा हुआ है. सिटी कोतवाली पुलिस ने लगातार नगर में सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 2 चोरों को धर दबोचा है. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Theft accused arrested
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

नगर में गुरुवार और शुक्रवार को चोरी के 3 मामले सामने आए थे. पहले मामले में शिशु मंदिर सिंघौरी में रहने वाले दीनबंधु देवांगन के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था, जहां से चोरों ने पूजा के कमरे में रखे 1 हजार रुपये लेकर भाग रहे थे, तभी घर से बाहर निकलते पड़ोसियों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नगर पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची. दूसरा मामला सिंघौरी के ही हेमंत राजपूत के घर का है, जहां सूने मकान का ताला तोड़ चोरों ने चांदी की गणेश मूर्ति जिसकी कीमत करीब 600 रुपये और 700 रुपये नकद ले उड़े. मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तीसरा मामला सुपरमार्केट कोबिया के पास रहने वाले राघवेंद्र कुमार के सूनसान घर में ताला तोड़ कर आलमारी के नकद रुपयों की चोरी की गई थी. मामले में पीड़ित ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ें :- कांकेर: नक्सलियों में दिखा कोरोना का भय, बैनर लगा सुरक्षाबलों को दे रहे वापस लौटने की चेतावनी

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
चोरी के तीनों ही मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने नाबालिग और दो अन्य आरोपी सुरेश पटेल और पंकज पांडेय से पूछताछ की. इस दौरान तीनों ने चोरी करना कबूल किया है. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वहीं नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.