रायपुर: कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन पूरे देश में जारी है. इसके चलते धारा 144 लगा हुआ है और शासन-प्रशासन इस संक्रमण से आमजन को बचाने में लगे हैं।शासन की तरफ से कई बार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगा कर रखें.
सरकारी राशन दुकान में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जा रहा है. मास्क लगाकर रखने पर ही राशन दिया जा रहा है. राशन दुकान संचालक ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों को 2 माह का राशन दिया जा रहा है और दूसरे जगह के भी कार्ड धारी है तो उनको भी राशन दिया जा रहा है और एपीएल कार्ड धरियों को भी 1 माह का राशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही पीडीएस सिस्टम चालू है जिससे कि किसी भी कार्डधारी को कोई भी समस्या राशन लेने में नहीं आ रही है.