बिलासपुर: विधायक शैलेष पांडेय ने शहर में एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए 15 लाख रुपये की राशि SECL से लिए है. यह राशि शहर में एंबुलेंस चलाने के लिए खर्च की जाएगी. कोरोना संक्रमण के दौरान एंबुलेंस की कमी को देखते हुए और पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस चलाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में अब स्वास्थ्य व्यवस्था बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इस बात को लेकर अब सतर्कता बरतने के साथ सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इस कड़ी में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय की पहल पर शहर में एंबुलेंस के व्यवस्थित संचालन के लिए SECL से 15 लाख रुपए मिले हैं. यह राशि शहर में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाकर संचालित करने के लिए खर्च की जाएगी.
विधायक शैलेष पांडेय ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था हो सुचारू रूप से चलाने और अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए ऐसी उन्होंने SECL से 15 लाख रुपये की मांग की थी. इसपर उन्होंने सहमति जताते हुए यह राशि प्रदान की है. उन्होंने कहा कि अभी के दौर में लोगों को हॉस्पिटल तत्काल पहुंचाने की सबसे ज्यादा जरूरत है. इसलिए यह राशि एंबुलेंस व्यवस्था के लिए खर्च की जाएगी.
विधायक शैलेष पांडेय ने की थी राशि की मांग
गौरतलब है कि विधायक शैलेष पांडेय ने शहर में स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार और जरुरतमंद कार्यों के लिए राशि की मांग की थी. जिसे SECL ने उपलब्ध कराया है. बता दें, कुछ दिन पहले ही शासन की तरफ से जिले को दो एंबुलेंस प्रदान की गई थी, जिसे शैलेष पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
69 एंबुलेंस मुहैया करावाने का एलान
बता दें, 27 अगस्त को SECL ने अपने अस्पतालों में सर्वसुविधायुक्त 69 एम्बुलेंस मुहैया कराने का एलान किया था. वहीं 27 अगस्त को ही 10 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. जबकि बाकी 59 एम्बुलेंस को जल्द उपलब्ध कराने की बात कही गई थी.
इन क्षेत्रों उपलब्ध कराया जाएगा एम्बुलेंस
जानकारी के मुताबिक 63 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाले एम्बुलेंस में से सोहागपुर क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, गेवरा क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, हसदेव क्षेत्र को 9 एम्बुलेंस, चिरमिरी क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, बिश्रामपुर क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, बैकुण्ठपुर क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस, जोहिला क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, जमुना कोतमा क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस, कोरबा क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, दीपका क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, कुसमुण्डा क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, रायगढ़ क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, भटगांव क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस और बिलासपुर मुख्यालय को 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा. 5 एडवांस लाइफ सपोर्ट प्रणाली युक्त एम्बुलेंस में से 1 हसदेव क्षेत्र, 1 गेवरा क्षेत्र, 1 सोहागपुर क्षेत्र, 1 चिरमिरी क्षेत्र और 1 बिश्रामपुर क्षेत्र को उपलब्ध कराया जाएगा.