ETV Bharat / briefs

रायपुर : गली-मोहल्लों में झुंड बनाकर बैठने वाले लोगों पर पुलिस कर रही है कार्रवाई - झुंड बनाकर बैठने वाले लोगों पर रायपुर पुलिस कर रहा कार्रवाई

लॉकडाउन के चौथे दिन रायपुर में इसका व्यापक असर देखने को मिला. सड़कों में कल की तरह आज भी सन्नता पसरा हुआ है. इस दौरान पुलिस प्रशासन गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर झुंड बनाकर बैठे लोगों को भगाने और खदेड़ने का काम भी कर रहा है. जिससे कि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

Total Lockdown in Raipur
रायपुर में टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:41 PM IST

रायपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसी के मद्देनजर राजधानी को शासन ने 21 से 28 सितंबर तक पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है. बता दें की राजधानी में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कई तरह की कोशिश कर रहा है.

आज राजधानी में लॉकडाउन का चौथा दिन रहा, जिसका असर पूरे शहर के सड़कों में देखने को मिल रहा है. सड़कों में कल की तरह आज भी सन्नता पसरा हुआ है. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अपना काम बखूबी कर रहा है. वहीं हर चेक पोस्ट पर खड़े पुलिसकर्मी आने-जाने वालों से घर से निकलने का कारण पूछने के बाद ही आगे जाने दे रहे हैं, इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से गाड़ियों से गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर झुंड बनाकर बैठे लोगों को भगाने और खदेड़ने का काम कर रहा है. जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मददगार साबित हो सके.

लोगों की लापरवाही के कारण बढ़ रहा है कोरोना

अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण ही संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए कई जिलों की तरह राजधानी रायपुर में भी टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसमें सभी विभागों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मुख्य भूमिका में है.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक 2 हजार 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 95 हजार 623 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 36 हजार 38 मरीजों का इलाज जारी है. गुरुवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन

  • रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.

रायपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसी के मद्देनजर राजधानी को शासन ने 21 से 28 सितंबर तक पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है. बता दें की राजधानी में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कई तरह की कोशिश कर रहा है.

आज राजधानी में लॉकडाउन का चौथा दिन रहा, जिसका असर पूरे शहर के सड़कों में देखने को मिल रहा है. सड़कों में कल की तरह आज भी सन्नता पसरा हुआ है. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अपना काम बखूबी कर रहा है. वहीं हर चेक पोस्ट पर खड़े पुलिसकर्मी आने-जाने वालों से घर से निकलने का कारण पूछने के बाद ही आगे जाने दे रहे हैं, इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से गाड़ियों से गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर झुंड बनाकर बैठे लोगों को भगाने और खदेड़ने का काम कर रहा है. जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मददगार साबित हो सके.

लोगों की लापरवाही के कारण बढ़ रहा है कोरोना

अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण ही संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए कई जिलों की तरह राजधानी रायपुर में भी टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसमें सभी विभागों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मुख्य भूमिका में है.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक 2 हजार 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 95 हजार 623 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 36 हजार 38 मरीजों का इलाज जारी है. गुरुवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 752 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन

  • रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
  • रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.