ETV Bharat / briefs

कोरबा: दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साल से था फरार - arrested accused of dowry harassment

कोरबा के ओमपुर रजगामार पुलिस ने एक साल से आंख मिचौली खेल रहे दहेज प्रताड़ना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने पति के साथ ससुराल के अन्य सदस्यों पर भी दहेज और टोनही प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

Korba crime news
दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 12:26 PM IST

कोरबा : दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी को रजगामार पुलिस ने एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. मामला ओमपुर रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां एक विवाहित महिला ने अपने पति अजय मनहर और ससुराल वालों पर दहेजप्रथा के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रिपोर्ट में महिला ने जिक्र किया है कि पति अजय मनहर, ससुर छतराम मनहर, सास कांति बाई, ननंद अरुणा निराला और उनके पति अनूप निराला ये सभी मकान नम्बर M/543 ओमपुर रजगामार के रहने वाले हैं. इनके द्वारा शादी के बाद से पीड़िता को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

पीड़िता का आरोप हैं कि ससुराल वाले उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और जादू-टोना करने को लेकर शक किया करते थे. पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने टीम को जांच के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ दहेज और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम और आईपीसी की कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की गई थी.

पढ़ें:- बिलासपुर: घर से कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मामले का मुख्य आरोपी अजय मनहर SECL कंपनी में कर्मचारी है, जो पुलिस से लगातार बचता फिर रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर तलाश कर चुकी थी. पुलिस आरोपी तक पहुंच पाती इससे पहले ही आरोपी एक के बाद एक अपना ठिकाना बदल लेता था. आरोपी की तलाश करते एक साल का समय बीत चुका था. इसी बीच सक्रिय मुखबिर से पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी हरदीबाजार क्षेत्र के कटकी डबरी गांव में छिपकर रह रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

कोरबा : दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी को रजगामार पुलिस ने एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. मामला ओमपुर रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां एक विवाहित महिला ने अपने पति अजय मनहर और ससुराल वालों पर दहेजप्रथा के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रिपोर्ट में महिला ने जिक्र किया है कि पति अजय मनहर, ससुर छतराम मनहर, सास कांति बाई, ननंद अरुणा निराला और उनके पति अनूप निराला ये सभी मकान नम्बर M/543 ओमपुर रजगामार के रहने वाले हैं. इनके द्वारा शादी के बाद से पीड़िता को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

पीड़िता का आरोप हैं कि ससुराल वाले उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और जादू-टोना करने को लेकर शक किया करते थे. पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने टीम को जांच के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ दहेज और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम और आईपीसी की कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की गई थी.

पढ़ें:- बिलासपुर: घर से कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मामले का मुख्य आरोपी अजय मनहर SECL कंपनी में कर्मचारी है, जो पुलिस से लगातार बचता फिर रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर तलाश कर चुकी थी. पुलिस आरोपी तक पहुंच पाती इससे पहले ही आरोपी एक के बाद एक अपना ठिकाना बदल लेता था. आरोपी की तलाश करते एक साल का समय बीत चुका था. इसी बीच सक्रिय मुखबिर से पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी हरदीबाजार क्षेत्र के कटकी डबरी गांव में छिपकर रह रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.