बेमेतरा: विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत मिलने पर संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को जिले में हो रही बिजली समस्या के समुचित समाधान के निर्देश दिए.
जिले में लगातार बिजली समस्या हो रही है और जिले के गांव में लगातार बिजली कटौती की जा रही है, जिससे किसान नाराज होकर उग्र प्रदर्शन भी कर रहे हैं, जिले के मारो और झाल टेमरी में किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया है. जिसके बाद बेमेतरा और नवागढ़ विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली अधिकारियों को तलब कर बिजली संबंधी समस्या तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
बिजली नहीं मिलने के कारण सिंचाई में परेशानी
जिले में खंड वर्षा के कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं खेत सूख रहे हैं और धान के खेतों में तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है. बता दें, खेत में बोर पंप होने के बाद भी किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है और लगातार कटौती से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. जिसके बाद जिले के झाल टेमरी और मारो के किसानों ने बिजली सब स्टेशन का घेराव कर उग्र प्रदर्शन भी किया था. जिसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विधायकों ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई है.
बिजली अधिकाारियों के साथ विस्तार से चर्चा
विधायक और अधिकारियों के बीच में ट्रांसफार्मर की कमी, लो वोल्टेज सहित सभी बिंदुओं पर सविस्तार चर्चा हुई. किसानों को समय पर बिजली मिले फसल को पानी देने में बिजली बाधक न बने इसका ध्यान रखा जाए. इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक में एसई बीआर मौर्य, डीई मुरारी कृष्ण हरि, एई विवेक पैकरा, जेई नवीन वर्मा उपस्थित रहे.
पढ़ें:- बेमेतरा: रात के अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के मंगलसूत्र को चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
सीएम से हुई बिजली समस्या की शिकायत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह शिकायत की है कि बेमेतरा जिले में किसानों को ट्रांफार्मर बेची जा रही है. डीई कार्यालय में केवल उसे ही ट्रांसफार्मर मिलता है, जो मोटी रकम देता है. बिजली कंपनी में दलाल सक्रिय है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है.