ETV Bharat / briefs

1000 रुपये की उधारी नहीं चुकाने पर दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

बलौदाबाजार की पलारी पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. दोनों लड़कों पर सेकेंड हैंड मोबाइल फोन की उधारी नहीं चुकाने पर अपने ही दोस्त की हत्या करने का आरोप है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:21 PM IST

बलौदाबाजार : पलारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के आरोप में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. नाबालिगों पर अपने ही दोस्त की हत्या करने का आरोप है. बताया जा रहा है सेकंड हैंड मोबाइल की बकाया रकम नहीं दे पाने पर आरोपी नाबालिगों ने अपने दोस्त का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को रोहांसी गांव के सागौन प्लांट के अंदर 17 साल के लड़के का शव पड़ा होने की जानकारी मिली.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

बकाया राशि की मांग
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, जिस दौरान शव की शिनाख्त जयप्रकाश मिरी निवासी खोरसी गांव जिला रायपुर के तौर पर हुई . पुलिस ने मृतक के शव को देख हत्या की आंशका जताई और शक के आधार पर FIR दर्ज कर जांच की. इस दौरान पता चला कि मृतक ग्राम संडी के बस स्टैंड में अपने पिता के साथ फल की दुकान लगाता है. मृतक ने खोरसी के ही 2 नाबालिग लड़कों से 2500 रुपए में सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा था, जिसका करीब 1000 रुपया बकाया था. जिसे आरोपियों की ओर से युवक से बार-बार मांगा जा रहा था.

पढ़ें:-नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कपड़ों से पता चला महिला का है शव

बकाया राशि को लेकर विवाद
पुलिस को केस की पड़ताल के दौरान जानकारी मिली की, घटना के दिन आरोपी मृतक जय प्रकाश को घूमने के बहाने मोटरसाइकिल से ग्राम रोहांसी ले गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सागौन प्लांट में बकाया रकम की बात को लेकर विवाद हुआ और इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने गला दबाकर जयप्रकाश की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से भाग निकले. फिलहाल थाना पलारी पुलिस ने मामले में साक्ष्य के आधार पर दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

बलौदाबाजार : पलारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के आरोप में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. नाबालिगों पर अपने ही दोस्त की हत्या करने का आरोप है. बताया जा रहा है सेकंड हैंड मोबाइल की बकाया रकम नहीं दे पाने पर आरोपी नाबालिगों ने अपने दोस्त का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को रोहांसी गांव के सागौन प्लांट के अंदर 17 साल के लड़के का शव पड़ा होने की जानकारी मिली.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

बकाया राशि की मांग
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, जिस दौरान शव की शिनाख्त जयप्रकाश मिरी निवासी खोरसी गांव जिला रायपुर के तौर पर हुई . पुलिस ने मृतक के शव को देख हत्या की आंशका जताई और शक के आधार पर FIR दर्ज कर जांच की. इस दौरान पता चला कि मृतक ग्राम संडी के बस स्टैंड में अपने पिता के साथ फल की दुकान लगाता है. मृतक ने खोरसी के ही 2 नाबालिग लड़कों से 2500 रुपए में सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा था, जिसका करीब 1000 रुपया बकाया था. जिसे आरोपियों की ओर से युवक से बार-बार मांगा जा रहा था.

पढ़ें:-नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कपड़ों से पता चला महिला का है शव

बकाया राशि को लेकर विवाद
पुलिस को केस की पड़ताल के दौरान जानकारी मिली की, घटना के दिन आरोपी मृतक जय प्रकाश को घूमने के बहाने मोटरसाइकिल से ग्राम रोहांसी ले गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सागौन प्लांट में बकाया रकम की बात को लेकर विवाद हुआ और इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने गला दबाकर जयप्रकाश की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से भाग निकले. फिलहाल थाना पलारी पुलिस ने मामले में साक्ष्य के आधार पर दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.