ETV Bharat / briefs

जांच के लिए सैंपल देने के बाद खुद को आइसोलेट रखें मरीज: स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश के साथ ही रायपुर में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजधानी में रोजाना 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संभावित मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपल देने वाले लोगों को जांच रिपोर्ट के आने तक होम आइसोलेट रहने के लिए कहा है.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:46 AM IST

रायपुर: राजधानी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपल देने वाले लोगों को जांच रिपोर्ट के आने तक होम आइसोलेट रहने को कहा है. विभाग ने जांच के लिए सैंपल देने वाले प्राइमरी कॉन्टैक्ट और कोरोना के संदिग्ध मरीजों से आइसोलेशन और अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि कोरोना के संभावित मरीज जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यकतानुसार अगला कदम उठाएं.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि उनमें कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर वे तत्काल नजदीकी जांच सेंटर में जाकर खुद की जांच कराएं. विभाग का कहना है कि संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर घबराने या छिपाने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुरुआत में ही कोविड-19 की पहचान और इलाज शुरू होने से जल्द संक्रमण को खत्म किया जा सकता है. विभाग ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम, योग और प्राणायाम के साथ काढ़ा का सेवन करने की सलाह भी दी है.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की पुष्टि के लिए जांच सैंपल देते समय अपना पूरा पता और मोबाइल नंबर सही-सही दर्ज करवाने की भी अपील की है. साथ ही मोबाइल फोन को पूरे समय ऑन रखने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लोगों द्वारा विभाग को गलत मोबाइल नंबर या आधा-अधूरा पता दे दिया जाता है, जिसके कारण रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में मरीजों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विभाग ने बताया कि कई लोगों द्वारा मोबाइल बंद रखने से उन्हें एसएमएस के माध्यम से भी रिपोर्ट नहीं मिल पाती है, साथ ही होम आइसोलेशन, इलाज या अस्पताल में भर्ती करने के संबंध में विभाग की ओर से मरीजों को दिए जाने वाले आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन तक नहीं पहुंच पाते हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोजाना भयावह होती जा रही है. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ ने देश के 25 राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. मृत्यु दर की बात करें तो छत्तीसगढ़ देश के 15 राज्यों में आगे है. संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी हो गई है. प्रदेश में महामारी की स्थिति डराने वाली है.

अभी भी रायपुर बना हुआ है कोरोना हॉट स्पॉट

बता दें कि प्रदेश में अब रोजाना हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. ऐसे में अब सभी लोगों को उचित इलाज देना स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती है.

छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 88 हजार के पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 1 हजार 998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 239 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश में सोमवार को कुल 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 88 हजार 181 हो गई है.

रायपुर में 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

रायपुर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए रायपुर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया जा सकता है.

रायपुर: राजधानी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपल देने वाले लोगों को जांच रिपोर्ट के आने तक होम आइसोलेट रहने को कहा है. विभाग ने जांच के लिए सैंपल देने वाले प्राइमरी कॉन्टैक्ट और कोरोना के संदिग्ध मरीजों से आइसोलेशन और अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि कोरोना के संभावित मरीज जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यकतानुसार अगला कदम उठाएं.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि उनमें कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर वे तत्काल नजदीकी जांच सेंटर में जाकर खुद की जांच कराएं. विभाग का कहना है कि संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर घबराने या छिपाने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुरुआत में ही कोविड-19 की पहचान और इलाज शुरू होने से जल्द संक्रमण को खत्म किया जा सकता है. विभाग ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम, योग और प्राणायाम के साथ काढ़ा का सेवन करने की सलाह भी दी है.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की पुष्टि के लिए जांच सैंपल देते समय अपना पूरा पता और मोबाइल नंबर सही-सही दर्ज करवाने की भी अपील की है. साथ ही मोबाइल फोन को पूरे समय ऑन रखने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लोगों द्वारा विभाग को गलत मोबाइल नंबर या आधा-अधूरा पता दे दिया जाता है, जिसके कारण रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में मरीजों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विभाग ने बताया कि कई लोगों द्वारा मोबाइल बंद रखने से उन्हें एसएमएस के माध्यम से भी रिपोर्ट नहीं मिल पाती है, साथ ही होम आइसोलेशन, इलाज या अस्पताल में भर्ती करने के संबंध में विभाग की ओर से मरीजों को दिए जाने वाले आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन तक नहीं पहुंच पाते हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोजाना भयावह होती जा रही है. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ ने देश के 25 राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. मृत्यु दर की बात करें तो छत्तीसगढ़ देश के 15 राज्यों में आगे है. संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी हो गई है. प्रदेश में महामारी की स्थिति डराने वाली है.

अभी भी रायपुर बना हुआ है कोरोना हॉट स्पॉट

बता दें कि प्रदेश में अब रोजाना हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. ऐसे में अब सभी लोगों को उचित इलाज देना स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती है.

छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 88 हजार के पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 1 हजार 998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 239 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश में सोमवार को कुल 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 88 हजार 181 हो गई है.

रायपुर में 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

रायपुर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए रायपुर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.