रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहली बार एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई है. राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रेड बर्ड एविएशन ने इस एयर एंबुलेंस सर्विस का शुभारंभ किया है. एयरपोर्ट पर एक स्थाई एंबुलेंस का काउंटर भी खोला गया है. 20 अगस्त को ही एयर एंबुलेंस के लिए बिचक्राफ्ट सी 90 लैंड हुआ है . इससे पहले अबतक कोई भी स्थाई एयर एंबुलेंस सेवा प्रदेश में नहीं थी.
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की विकास यात्रा में यह एक और पड़ाव है. एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि रेड एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एयर एंबुलेंस सुविधा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी. स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए एयर एंबुलेंस बहुत अच्छी सेवा साबित होगी, क्योंकि अबतक स्थाई रूप से एयरपोर्ट में कोई भी एयर एंबुलेंस नहीं थी.
पढ़ें:- रायपुर: झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी और उमस से राहत
इमरजेंसी सेवाओं में मिलेगी मदद
रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 2019 में एयरपोर्ट पर कुल 39 एयर एंबुलेंस ऑपरेट किए गए थे और इस साल 2020 में अब तक 39 एयर एंबुलेंस ऑपरेट किए जा चुके हैं. एयरपोर्ट में स्थाई एयर एंबुलेंस के काउंटर खोलने से प्रदेशवासियों को इमरजेंसी सेवाओं में काफी मदद मिलेगी.स्थाई एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू होने से लोगों को मेट्रो सिटी में इलाज करने जाने के लिए तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब वे आसानी से मेट्रो सिटिस में इलाज कराने जा सकते हैं.