ETV Bharat / briefs

बीजापुर: हत्या, आगजनी, लूट, बम ब्लॉस्ट का आरोपी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर जिला पुलिस की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सली संगठन जन मिलिशिया के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.

Arrested naxali
गिरफ्तार नक्सली
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:14 PM IST

बीजापुर: बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थान भैरमगढ़ से जिला पुलिस बल की टीम ने रविवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जन मिलिशिया संगठन का सदस्य बताया जा रहा है. टीम ने जन मिलिशिया संगठन के सदस्य माड़वी सोमारू को एरिया डॉमिनेशन (सर्चिंग) के दौरान डालेर और घुडसाकल गांव के पास से पकड़ा है.

माड़वी सोमारू कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. इस दौरान उसपर लूटपाट, हत्या, आईईडी प्लांट करने जैसे कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.

माड़वी सोमारू के खिलाफ आरोप

  • माड़वी सोमारू पर भैरमगढ़ क्षेत्र में 24 जुलाई 2011 को डालेर-चिहका मार्ग पर एक ग्रामीण की हत्या कर राशन और बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.
  • 5 जुलाई 2017 को आदवाड़ा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप है.
  • 25 अगस्त 2017 को आदवाड़ा, बिरियाभूमि, इदेर, हिंगुम मार्ग को 55 स्थानों पर सड़क काट कर मार्ग अवरूद्ध कर लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप है.
  • 23 मई 2018 को टिण्डोड़ी नाला के पास ग्रामीण लक्ष्मण पोयाम का घर से अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल होने का आरोप.
  • 7 जनवरी 2018 को डालेर के जंगल में सर्चिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर हमला में शामिल होने का आरोप है.
  • 2 मार्च 2020 को डालेर छिंदपारा के पास पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट कर फायरिंग में शामिल होने का आरोप है, इस हमले में थाना जांगला में पदस्थ सहायक आरक्षक जगदेव नेगी के आंख में गंभीर चोंटें आई थी.

पढ़ें:- बीजापुर में ETV भारत की खबर का असर, नालियों की साफ-सफाई का काम शुरू

इसके अलावा पकड़े गये नक्सली माड़वी सोमारू के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में 5 स्थाई वारंट भी लंबित था. पुलिस ने माड़वी के खिलाफ इन सभी मामलों में कार्रवाई कर बीजापुर कोर्ट में पेश किया है, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

बीजापुर: बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थान भैरमगढ़ से जिला पुलिस बल की टीम ने रविवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जन मिलिशिया संगठन का सदस्य बताया जा रहा है. टीम ने जन मिलिशिया संगठन के सदस्य माड़वी सोमारू को एरिया डॉमिनेशन (सर्चिंग) के दौरान डालेर और घुडसाकल गांव के पास से पकड़ा है.

माड़वी सोमारू कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. इस दौरान उसपर लूटपाट, हत्या, आईईडी प्लांट करने जैसे कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.

माड़वी सोमारू के खिलाफ आरोप

  • माड़वी सोमारू पर भैरमगढ़ क्षेत्र में 24 जुलाई 2011 को डालेर-चिहका मार्ग पर एक ग्रामीण की हत्या कर राशन और बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.
  • 5 जुलाई 2017 को आदवाड़ा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप है.
  • 25 अगस्त 2017 को आदवाड़ा, बिरियाभूमि, इदेर, हिंगुम मार्ग को 55 स्थानों पर सड़क काट कर मार्ग अवरूद्ध कर लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप है.
  • 23 मई 2018 को टिण्डोड़ी नाला के पास ग्रामीण लक्ष्मण पोयाम का घर से अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल होने का आरोप.
  • 7 जनवरी 2018 को डालेर के जंगल में सर्चिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर हमला में शामिल होने का आरोप है.
  • 2 मार्च 2020 को डालेर छिंदपारा के पास पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट कर फायरिंग में शामिल होने का आरोप है, इस हमले में थाना जांगला में पदस्थ सहायक आरक्षक जगदेव नेगी के आंख में गंभीर चोंटें आई थी.

पढ़ें:- बीजापुर में ETV भारत की खबर का असर, नालियों की साफ-सफाई का काम शुरू

इसके अलावा पकड़े गये नक्सली माड़वी सोमारू के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में 5 स्थाई वारंट भी लंबित था. पुलिस ने माड़वी के खिलाफ इन सभी मामलों में कार्रवाई कर बीजापुर कोर्ट में पेश किया है, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.