बिलासपुर : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नजर नहीं आ रही है . शासन-प्रशासन की कई कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शुरुआती दिनों में संक्रमण बहुत कम था और शुरुआत में एक हजार से ज्यादा सैम्पल के टेस्ट के बाद संक्रमण मात्र एक मरीज में पाया गया था, लेकिन अब 879 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
एक औसत आंकड़े के मुताबिक अब हर 10 लोगों में से एक व्यक्ति में कोरोना की आशंका जताई जा रही है. मतलब कोरोना का बढ़ता रफ्तार कम्युनिटी स्प्रेड की ओर इशारा कर रहा है. जिले में अब तक 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति भी भयावह होती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार पार हो चुकी है. प्रदेश में कुल 96 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामला प्रदेश की राजधानी रायपुर में है, जहां 4 हजार से अधिक लोग कोरोना इन्फेक्टेड हैं और सबसे अधिक 45 लोगों की जान भी रायपुर जिले में ही हुई है. इसके बाद दुर्ग में 1084, राजनांदगांव में 902 और फिर 879 पॉजिटिव मरीज के चलते बिलासपुर चौथे पोजिशन पर है.
पढ़ें:- रायपुर: परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे बस ऑपरेटर, मांगों को लेकर करेंगे चर्चा
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं मामले
जिले में अभीतक कुल 19 हजार 579 सैम्पल को जांच के लिए लिया गया है, जिसमें 18 हजार 808 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुल पॉजिटिव केस 879 है और अबतक 771 सैम्पल की रिपोर्ट मिली नहीं है. बिलासपुर में कोरोना के सर्वाधिक मामले एसिम्पटोमेटिक हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बिलासपुर में शहरी क्षेत्र के अलावा बिल्हा, मस्तूरी, कोटा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले बहुत हैं.