ETV Bharat / briefs

दुर्ग: कांट्रेक्टर एसोसिएशन में टकराव, आरोप- प्रत्यारोप के बीच नहीं थम रहा विवाद - Durg news

दुर्ग में 20 साल पुरानी कांट्रेक्टर एसोसिएशन और नवनिर्मित छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर एसोसिएशन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है.

Conflict between two contractor associations
दो कांट्रेक्टर एसोशिएशन का आपस में टकराव
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:14 PM IST

दुर्ग: पीडब्ल्यूडी में दो कांट्रेक्टर एसोसिएशन आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. जिसमें एक 20 साल पुरानी कांट्रेक्टर एसोसिएशन है, दूसरा बीते कुछ महीने पहले ठेकेदारों के हित के लिए बनाई गई कांट्रेक्टर एसोसिएशन है. पुराने एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएस रवि और नए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

एक तरफ जहां एमएस रवि ने राजेश गुप्ता के ऊपर नए संगठन बनाकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं राजेश द्वारा खुद पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश रचने और अपने नए संगठन को चमकाने की बात कही है. इस बात की शिकायत भी उन्होंने एसपी कार्यालय में की है कि, भविष्य में किसी भी तरह के झूठे आरोप में फंसाकर उन्हें परेशान किया जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी नए संगठन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता की होगी.

नए कांट्रेक्टर एसोसिएशन का निर्माण
इस पूरे मामले में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि 20 वर्ष पुराने संगठन में कांट्रेक्टर के हित का निर्वहन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने नया संगठन बनाया है. जिसमें ठेकेदारों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसके चलते पुराने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष की ओर से उनपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.

पढ़ें:- रायपुर: खमतराई लूट केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

उन्होंने बताया कि नए संगठन के निर्माण के बाद से ही पुराने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनके खिलाफ अनर्गल बातें करनी शुरू कर दी है. गाली-गलौच करना और जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही जा रही है. इसकी पहले भी पुलिस में शिकायत की जा चुकी है. वहीं पुराने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा की जा रही लगातार हरकतों से उन्होंने मानसिक और शारीरिक परेशानियों से गुजरने की बात कही है.

दुर्ग: पीडब्ल्यूडी में दो कांट्रेक्टर एसोसिएशन आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. जिसमें एक 20 साल पुरानी कांट्रेक्टर एसोसिएशन है, दूसरा बीते कुछ महीने पहले ठेकेदारों के हित के लिए बनाई गई कांट्रेक्टर एसोसिएशन है. पुराने एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएस रवि और नए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

एक तरफ जहां एमएस रवि ने राजेश गुप्ता के ऊपर नए संगठन बनाकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं राजेश द्वारा खुद पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश रचने और अपने नए संगठन को चमकाने की बात कही है. इस बात की शिकायत भी उन्होंने एसपी कार्यालय में की है कि, भविष्य में किसी भी तरह के झूठे आरोप में फंसाकर उन्हें परेशान किया जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी नए संगठन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता की होगी.

नए कांट्रेक्टर एसोसिएशन का निर्माण
इस पूरे मामले में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि 20 वर्ष पुराने संगठन में कांट्रेक्टर के हित का निर्वहन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने नया संगठन बनाया है. जिसमें ठेकेदारों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसके चलते पुराने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष की ओर से उनपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.

पढ़ें:- रायपुर: खमतराई लूट केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

उन्होंने बताया कि नए संगठन के निर्माण के बाद से ही पुराने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनके खिलाफ अनर्गल बातें करनी शुरू कर दी है. गाली-गलौच करना और जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही जा रही है. इसकी पहले भी पुलिस में शिकायत की जा चुकी है. वहीं पुराने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा की जा रही लगातार हरकतों से उन्होंने मानसिक और शारीरिक परेशानियों से गुजरने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.