कोरबा : हरदी बाजार उप पुलिस थाना अंतर्गत रलिया गांव के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक का नाम उमेन्द्र राम पटेल है. 35 साल का उमेंद्र तरदा, भिलाई बाजार का रहने वाला था. वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है.
बताया जा रहा है मृतक उमेन्द्र राम पटेल अपनी परिवार को लेकर पत्नी के मायके दीपका नोनबिर्रा जा रहा था. वहीं सुरेंद्र पटेल और ललित पटेल भी राखी के त्योहार के लिए अपने ससुराल ग्राम रलिया आया हुआ था.
शराब के नशे में चूर
हरदीबाजार से रलिया की ओर से आ रहे सुरेन्द्र पटेल और ललित पटेल शराब के नशे में थे. नशे की हालत में भी तेज गति से बाइक चला रहे थे. इसी बीच उमेन्द्र की बाइक को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबदस्त थी कि उमेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुरेंद्र और ललित को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को बेहतर इलाज के लिए कोरबा रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं कानूनी कार्रवाई कर मृतक उमेंद्र के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें:- कोरबा: स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 3 मासूम गंभीर रूप से घायल
बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ
जिले में इस तरह की पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. लोग शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी चलाते हैं और अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं. प्रदेश में लॉकडाउन खुलने के साथ सड़क हादसों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिनमें ज्यादातर हादसे शराब के नशे की वजह से हुए हैं.