राजनांदगांव : शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. तीन दिन से हर रोज 50 से ज्यादा मरीज शहर में मिल रहे हैं. रविवार को आई रिपोर्ट में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करके यह जानकारी दी है.
बता दें कि अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. लोगों से उनका मेलजोल भी हुआ है, उनकी ओर से सोशल मीडिया में अपने संक्रमित होने की जानकारी देने के बाद से कांग्रेस भवन में हड़कंप मच गया है.
पिछले 1 सप्ताह के भीतर लगातार कांग्रेस भवन में कार्यक्रम होते जा रहे हैं और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां पर जुट रहे हैं. इस लिहाज से संक्रमण कई लोगों में फैला होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि अध्यक्ष छाबड़ा ने सोशल मीडिया में अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे क्वॉरेंटाइन हो जाएं.
पढ़ें:- कांकेर में कोरोना से पहली मौत, रायपुर में इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
गाइडलाइन का पालन जरूरी
पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद CMHO मिथिलेश चौधरी ने कहा कि लोगों को वायरस से बचने के लिए जागरूक होना पड़ेगा और मास्क पहनने की आदत डालने के साथ ही, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बेहद जरूरी होने पर आना जाना करना होगा. उन्होंने बताया कि लापरवाही के कारण लगातार वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लोग बिना मास्क से घरों से निकल रहे हैं और फिर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर संक्रमित हो रहे हैं, ऐसा करके खुद भी संक्रमण को फैला रहे हैं. इसलिए बचाव के लिए जारी गाइडलाइनों का पालन करना जरूरी है.