कवर्धा : जिल के सकरी नदी के तेज बहाव में लापता 8 साल के मासूम का शव 18 घंटे बाद दूसरे गांव में मिला. बुधवार की दोपहर 1 बजे सकरी नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बच्चा बह गया था. जिसकी तलाश में नगर सेना की रेस्क्यू टीम लगातार जुटी हुई थी. गुरुवार की सुबह बच्चे का शव गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर नदी में बरामद हुआ है.
दरअसल मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत बिलासपुर मार्ग स्थित सकरी नदी पुल का है. एक 8 साल के बच्चे ने रंजित नट नदी में नहाने के लिए छलांग लगाया था, लेकिन पानी की तेज बहाव की वजह से बच्चा बाहर नहीं निकल पाया और तेज बहाव में बह गया. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही होमगार्ड की रेस्क्यू टीम को बुलाकर बच्चे की छानबीन शुरू कर दी थी, लेकिन बच्चे का 18 घंटे की तलाश के बाद भी कुछ पता नही चल पाया था. गुरुवार सुबह घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर मरपा गांव में बच्चे का शव पानी में तैरता नजर आया. गांव वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहार निकाला और परिजनों से शव की शिनाख्ती कराई गई. लापता रंजित के रुप में पहचान हुई है. पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है और मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें:- कवर्धा: हाफ नदी के बढ़े जलस्तर को देखने लग रही भीड़, लोग कंटेनमेंट जोन की भी नहीं कर परवाह
प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है. जिसके कारण नदियां भी उफान पर हैं. कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. कवर्धा जिले में भी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई गांव टापू बन गए हैं और उनका संपर्क शहर से टूट चुका है. नदी के आसपास बसे गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई है.