रायपुर : शहर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. 14वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब पर्यटन स्थल के रूप में संवारने के साथ ही अब तालाब में छोटी और बड़ी बोट चलेगी, जिसमें दो व्यक्ति से लेकर परिवार के 15 सदस्य एक साथ नौका विहार का लुफ्त उठा पाएंगे.
शनिवार को मुख्य सचिव आरपी मंडल, महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने बूढ़ा तालाब में ट्रायल के लिए आई बोट का निरीक्षण किया. महापौर ने बताया कि फैमिली बोट में एक साथ 15 लोग वोटिंग का मजा ले सकेंगे. इसके प्रति टिकट की दर 50 रुपये होगी.
6 महीने के भीतर काम पूरा होने का आश्वासन
उन्होंने बताया कि जल्द ही एक बोर्ड कोलकाता और दूसरी केरल से आएगी. छोटी बड़ी बोट मिलाकर कुल 21 बोट बूढ़ा तालाब में चलेगी. आने वाले 6 महीनों में सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है और आने वाले दिनों में बूढ़ातालाब एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचेंगे.
पढ़ें:- सरगुजा: आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश, दो महिलाएं बना रहीं इको-फ्रेंडली गणेश
बता दें कि राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ातालाब में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. तालाब से पहले जलकुंभी हटाने का काम शुरू किया गया था. वहीं तालाब की ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यह प्रोजेक्ट सौंदर्यीकरण में बदल गया. सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के लिए बूढ़ातालाब आसपास के जगहों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. प्रशासन के इस प्रोजेक्ट का विरोध स्थानिय लोगों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाता रहा है.फिलहाल प्रोजेक्ट पर काम जारी है और आने वाले समय में लोगों को तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ नौका विहार का लुफ्त भी मिलेगा.