ETV Bharat / briefs

जनपद पंचायत सीईओ ने बाढ़ पीड़ित गांव में पहुंच हितग्राहियों को किया पेंशन का भुगतान - Payment of pension to beneficiaries

बीजापुर की जनपद पंचायत भोपालपटनम के सीईओ मनोज कुमार बंजारे ने मुख्यालय से 35-40 किलोमीटर दूर बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर बैंक सखी और NRLM टीम के साथ हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान किया.

Payment of pension to beneficiaries
हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 3:50 PM IST

बीजापुर : जनपद पंचायत भोपालपटनम के सीईओ मनोज कुमार बंजारे (डिप्टी कलेक्टर) ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में पहुंच हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान किया. दरसअल बस्तर संभाग में लगातार बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं कई गांव का कनेक्शन जिला मुख्यालय से टूट चुका है, जिसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित है और लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में जनपद पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बैंक सखियों के सहयोग से कदम उठाए हैं.

Payment of pension to beneficiaries
हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान

सीईओ मनोज कुमार बंजारे भोपालपटनम जनपद मुख्यालय से 35-40 किलोमीटर दूर बाढ़ प्रभावित नदी पार ग्राम पंचायत उस्कालेड, मिनकापल्ली,पामगल और कोत्तापल्ली में बैंक सखियों को लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने कुल 176 पेंशनधारियों को 4 लाख 55 हजार 100 रुपये पेंशन का भुगतान करवाया.

पैसे की व्यवस्था कर पूरा करवाए भुगतान
पेंशन का भुगतान करने के दौरान बैंक सखियों के पास राशि खत्म होने से पामगल गांव में भुगतान रुक गया था, तब सीईओ बंजारे ने खुद पास रखे 10 हजार रुपये दिया और भुगतान पूरा करवाया. वहीं उस्कालेड गांव में भी राशि खत्म होने से वहां के सरपंच टिंगे नागेश से 50 हजार रुपये की व्यवस्था कराई और सभी आए पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान पूरा कराया, इसके अलावा पामगल में बेड रेस्ट वाले 2 पेंशनधारियों सविता कोड़े ,राजकका गोरला और उस्कालेड के बेड रेस्ट वाले 3 पेंशनधारियों गोटे अनक्का , गोटे लालक्का और बऊदी लक्षमैया को कुल 16 हजार रुपए का घर में जाकर पेंशन का भुगतान किया गया. बैंक सखी सोनलता अंबाला नाक्षी दुब्बा ने 46 हितग्राही,मट्टी ममता ने 43 हितग्राही और खुशी तामड़ी ने 40 हितग्राही को पेंशन भुगतान किया.

पढ़ें:- VIDEO: जान हथेली पर रख उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

इस दौरान जनपद सदस्य अश्विनी यालम, एनआरएलएम की क्षेत्रीय समन्वयक उषा नेताम और अजीज खान मनरेगा टीए अम्बाला,ग्राम सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे. पेंशन पाने वाले सभी पेंशनधारियों ने सीईओ ,बैंक सखियों और NRLM की टीम का धन्यवाद किया.

बीजापुर : जनपद पंचायत भोपालपटनम के सीईओ मनोज कुमार बंजारे (डिप्टी कलेक्टर) ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में पहुंच हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान किया. दरसअल बस्तर संभाग में लगातार बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं कई गांव का कनेक्शन जिला मुख्यालय से टूट चुका है, जिसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित है और लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में जनपद पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बैंक सखियों के सहयोग से कदम उठाए हैं.

Payment of pension to beneficiaries
हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान

सीईओ मनोज कुमार बंजारे भोपालपटनम जनपद मुख्यालय से 35-40 किलोमीटर दूर बाढ़ प्रभावित नदी पार ग्राम पंचायत उस्कालेड, मिनकापल्ली,पामगल और कोत्तापल्ली में बैंक सखियों को लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने कुल 176 पेंशनधारियों को 4 लाख 55 हजार 100 रुपये पेंशन का भुगतान करवाया.

पैसे की व्यवस्था कर पूरा करवाए भुगतान
पेंशन का भुगतान करने के दौरान बैंक सखियों के पास राशि खत्म होने से पामगल गांव में भुगतान रुक गया था, तब सीईओ बंजारे ने खुद पास रखे 10 हजार रुपये दिया और भुगतान पूरा करवाया. वहीं उस्कालेड गांव में भी राशि खत्म होने से वहां के सरपंच टिंगे नागेश से 50 हजार रुपये की व्यवस्था कराई और सभी आए पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान पूरा कराया, इसके अलावा पामगल में बेड रेस्ट वाले 2 पेंशनधारियों सविता कोड़े ,राजकका गोरला और उस्कालेड के बेड रेस्ट वाले 3 पेंशनधारियों गोटे अनक्का , गोटे लालक्का और बऊदी लक्षमैया को कुल 16 हजार रुपए का घर में जाकर पेंशन का भुगतान किया गया. बैंक सखी सोनलता अंबाला नाक्षी दुब्बा ने 46 हितग्राही,मट्टी ममता ने 43 हितग्राही और खुशी तामड़ी ने 40 हितग्राही को पेंशन भुगतान किया.

पढ़ें:- VIDEO: जान हथेली पर रख उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

इस दौरान जनपद सदस्य अश्विनी यालम, एनआरएलएम की क्षेत्रीय समन्वयक उषा नेताम और अजीज खान मनरेगा टीए अम्बाला,ग्राम सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे. पेंशन पाने वाले सभी पेंशनधारियों ने सीईओ ,बैंक सखियों और NRLM की टीम का धन्यवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.